Breaking News

शाहजहांपुर में अपनी मांगो को लेकर होमगार्डों ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ।

शाहजहांपुर में अपनी मांगो को लेकर होमगार्डों ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ।

उत्तर प्रदेश सरकार ने होमगार्डों को बड़ा झटका दिया है। प्रदेश सरकार द्वारा 25 हजार होमगार्डों की सेवा समाप्त करते हुए बेरोजगार कर दिया है, जिसके कारण सैकड़ों होमगार्ड प्रत्येक जनपद से बेरोजगार हुए हैं। इसी को लेकर आज शाहजहांपुर के जी आई सी इंटर कालेज परिसर  में होमगार्डो ने प्रदेश सरकार के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया  । होमगार्डो ने सरकार को चेताया की अगर प्रदेश सरकार हमारी मांगे नहीं मानती तो हम सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होंगे  और सरकार को जगाने का काम करेंगे । 

दरअसल उत्तर प्रदेश अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राम सेवक यादव ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा होमगार्डों को दिवाली से पहले बोनस देने के बजाए बेरोजगार कर घर बैठने को मजबूर कर दिया है ।शाहजहांपुर जनपद से बेरोजगार हुए 841 होमगार्ड के जवानों ने आज पुनः बहाली की माँग की है ।होमगार्डो ने कहा की यह 16000 होमगार्डो की हमारी ड्यूटी पहले हटा चुके हैं। अब 25000 और हटा दिए, हमें बेरोजगार कर दिया है। उन्होंने कहा की किस लिए भर्ती कर रखे हैं। इमरजेंसी में ड्यूटी पर बुला लेते हैं, वैसे हमें अब घर बैठा दिए तो मजबूरन और विवश होकर हमको यहां पर आना पड़ रहा है, हमें ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हमारी वजह से सरकार के पास बजट नहीं रहा सरकार भूखी और नंगी हो चुकी है । होमगार्डो ने कहा की अगर प्रदेश सरकार हमारी मांगे नहीं मानती तो हम सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होंगे, इससे भी काम नहीं चला तो हम विधानसभा का घेराव भी करेंगे और सरकार को जगाने का काम करेंगे, ऐसी सरकार के खिलाफ हम लामबंद होंगे । कहा कि जो भाजपा सरकार में हो रहा है किसी सरकार में नहीं हुआ अगर उनकी रोजी-रोटी छिन गई हमारे बच्चों का पालन पोषण कैसे चलेगा।।।

शाहजहांपुर: से: ब्यूरो: सानू सिंह चौहान की: खास खबर:

No comments