टहलने गये व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत
टहलने गये व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत
फर्रुखाबाद --कोतवाली मोहम्मदाबाद के रविदास नगर रोहिल्ला निवासी शंकर लाल गुप्ता उम्र 42 वर्ष की आज सुबह लगभग 7:30 बजे ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई परिजनों के अनुसार रोज सुबह टहलने के लिए जाते थे वह जैसे ही रोहिल्ला की क्रॉसिंग के आउटर पर पहुंचे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई उनका सर धड़ से अलग हो गया दोनों के बीच की दूरी लगभग 10 मीटर थी उनकी रोहिल्ला चौराहे पर मिठाई व समोसे की दुकान है उनका पुत्र अनुज गुप्ता दुकान खोलेंगे हुआ था उसे जैसे ही जानकारी मिली वह दुकान बंद कर आनन-फानन में वहां पहुंचा थोड़ी देर में पत्नी ममता देवी का रो रो कर बुरा हाल था शंकर लाल गुप्ता के 2 पुत्र तथा तीन पुत्रियां हैं सबसे बड़ा अमित उसे छोटा अनुज पुत्री सोनी का विवाह हो चुका है उसे छोटी अंजू उस से छोटी ज्योति सभी का रो रो कर बुरा हाल था नगर के अधिकांश लोग रेलवे लाइन किनारे पर इकट्ठा हो गए सूचना पर एसएचओ राकेश कुमार मैं फोर्स के पहुंचे पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।।।
सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यशाला का सांसद ने किया शुभारम्भ
फर्रुखाबाद--सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ कार्यशाला के रूप में किया गया। 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रम में जा जानकारी दी।
मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विजय किशोर आनंद व यातायात प्रभारी देवेश कुमार ने सभी को यातायात नियमो की जानकारी दी। यातायात प्रभारी ने कहा कि सस्ता हेलमेट हमे पुलिस से बचा सकता है। लेकिन मौत से नही। सभी वाहन चलाने वाले यातायात नियमों को जानते है। लेकिन वह नियमों का पालन नही करते।
अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने कहा जब पुलिस ने एक नेता जी को रोका तो नेता जी ने कहा कि चोरी व हत्या रोक नही पा रहे हमे रोक रहे हो। यह बहुत दुखद है। जिले में हत्या से कई गुना ज्यादा दुर्घटना में मौतें हुई। हमे दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियम का पालन करें। पुलिस से बहस ना करें। उन्होंने लोगों को सीट बेल्ट, हेलमेट पहनने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने व यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।।।
दो पंथ आपस में टकराये नारेबाजी के साथ हुई पत्थरबाजी
फर्रुखाबाद--संकिसा रविवार को बौद्ध और सनातन पंथ के बीच विवाद हो जाने से माहौल गर्म हो गया| दोनों पक्षों में जमकर जबाबी नारेबाजी हुई| देखते ही देखते पथराव भी होनें लगा| सूचना मिलते ही खुद एसपी सहित आलाधिकारी मौके पर पंहुचे और हालात काबू किये| मौके पर बड़ी संख्या में फ़ोर्स लगा दिया गया है|
बुद्ध महोत्सव के दौरान दूसरे दिन रविवार को धम्म यात्रा के दौरान भंतेगणों की पूजा शुरू हुई| इस दौरान उत्तेजक नारेबाजी होंने से मौके पर बड़ी संख्या में एकत्रित सनातन पंथ के लोग भड़क गये| देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये| दोनों पक्षों में जबाबी पत्थरबाजी व नारेबाजी शुरू हो गयी| पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन के हाथ पैर फूल गये|
तनाव की जानकारी मिलते ही एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, एसडीएम अनिल कुमार व सीओ कायमगंज अश्वनी कुमार आदि मौके पर आ गये| अधिकारियों नें दोनों पक्षों को शांत करा दिया| पुलिस की मौजूदगी में भगवान बुद्ध व मां विसारीदेवी के जबाबी जयकारे लगते रहे|
विनोद कुमार दिक्षित: केसाथ: सुनील शुक्ला की: खास खबर:
पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे। www.khojjarihai.com
सम्पादक: खोज जारी है न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र/ की खास खबर: मो09453557242/07398518888
No comments