हरदोई जिला महिला अस्पताल में किया गया प्रमुख सचिव द्वारा निरीक्षण
हरदोई जिला महिला अस्पताल में किया गया प्रमुख सचिव द्वारा निरीक्षण।
हरदोई:- महिलाओं को लेकर उनकी देखरेख को लेकर बनाई गई कमेटी से प्रमुख सचिव द्वारा हरदोई मे प्राथमिक विद्यालय संडीला मे निरीक्षणकर हरदोई जिला महिला अस्पताल में निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान महिलाओं संबंधित योजनाएं जिसमें उन्होंने जर्नी सुरक्षा योजना को लेकर विस्तृत जानकारी ली| जिला महिला अस्पताल में प्रमुख सचिव द्वारा किया निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव द्वारा जिला महिला अस्पताल के प्रसव कक्ष से लेकर स्टॉप मेंटेनेंस रजिस्टर चेक किया गया स्टॉक रजिस्टर को देखते हुए त्रुटियों को सुधारने सुधारने व भविष्य में त्रुटियों पर विशेष ध्यान देते हुए दिशा निर्देश दिए|
सम्पादक: डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की: खास खबर।
www.Khojjarihai.com
मो09453557242/07398518888
No comments