Breaking News

हरिपालपुर: ब्रेकिंग न्यूज़: तहसील बिलग्राम के थाना सांडी मैं औचक निरीक्षण।

हरिपालपुर: ब्रेकिंग न्यूज़: तहसील बिलग्राम के थाना सांडी मैं औचक निरीक्षण।

अपर जिला मजिस्ट्रेट का हुआ सभी लेखपालों वह कानून को  हिदायत देते हुए कहा है की अपना अपना काम समय से करिए वह थाना सांडी के थानाध्यक्ष राम लखन को दिशा निर्देश देते हुए कई लेखपाल कानून को मौके पर उपस्थित नहीं मिले वह उनसे कहा है कि अगर अबकी बार में उपस्थित ना मिले तो प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी

उत्तर प्रदेश से: रिपोर्ट: उदयवीर सिंह के साथ आलोक सिंह की: खास खबर:


हरिपालपुर: ब्रेकिंग न्यूज़: तहसील बिलग्राम के थाना सांडी के अंतर्गत आज बिलग्राम के एसडीएम वह थानाध्यक्ष राम लखन दोनों लोग मौके पर  सभी जनता की समस्याएं सुनते हुए  कहां है कि समय से कार्य पूर्ण कराएं वह सभी लेखपाल व सभी कानूनगो को हिदायत देते हुए कहा है कि अपना अपना काम समय से करिए अगर काम में कोई शिकायत मिली तो प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी

उत्तर प्रदेश से संवाद सूत्र: उदयवीर सिंह के साथ आलोक सिंह की खास खबर:

No comments