Breaking News

हरदोई: लेखपाल का घूस मांगते वीडियो हुआ वायरल,जांच के आदेश

 हरदोई: लेखपाल का घूस मांगते वीडियो हुआ वायरल,जांच के आदेश।
ब्लॉक अहिरोरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा भीठादान में तैनात लेखपाल राजेश गुप्ता द्वारा ग्रामीणो रामधीर व सुनीत  की आय प्रमाण पत्र में रिपोर्ट लगाने के लिए चार सौ रुपए घूस मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है इस वीडियो के वायरल होते ही संबंधित विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों ने अपनी सफाई देते हुए बताया कि पूरे प्रकरण की जांच करवाई जाएगी और जांच पूरी होने के बाद संबंधित लेखपाल पर हर हालत में कार्यवाही की जाएगी दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा वही इस संबंध में लेखपाल राजेश गुप्ता का कहना है कि मुझ पर लगाया गया आरोप निराधार है उन्होंने बताया कि उन्होंने ग्रामीणों से पैसे की कोई मांग नहीं की और उन पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं फिलहाल मामले की हकीकत जांच के बाद ही सामने आ पाएगी लेकिन इतना तो तय है कि मामले में कहीं न कहीं दाल में काला अवश्य है।


हरदोई: फरियाद करते करते थक गया वृद्ध, नहीं नसीब हुई छत।
विकासखंड अहिरोरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा नीभी  निवासी वृद्ध दयाशंकर मिश्र पुत्र मुन्ना खुले आसमान के नीचे अपना जीवन यापन करने के लिए मजबूर है प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव नीभीे निवासी दयाशंकर मिश्र पुत्र मुन्ना की माली हालत अत्यंत खराब है इनका गांव में कच्चा मकान बना था जो बरसात में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है जिससे इनका परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने के लिए मजबूर है वृद्ध दयाशंकर  की स्थिति ऐसी नहीं है कि वह अपने लिए कच्चे मकान तक की व्यवस्था कर सकें जिसकी फरियाद इन्होंने ग्राम प्रधान से लेकर जिलाधिकारी तक पहुंचाई लेकिन किसी ने भी इनकी फरियाद पर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा जबकि मौजूदा ग्राम प्रधान पूनम  सिंह इसी गांव की निवासिनी हैं और इनका घर ग्राम प्रधान के घर से लगभग सौ मीटर की दूरी पर है लेकिन एक ही गांव में रहने के बावजूद ग्राम प्रधान पूनम सिंह ने इस ओर कोई ध्यान देना तक मुनासिब नहीं समझा पीड़ित  ने  जिलाधिकारी की चौखट तक अपने लिए छत की गुहार लगाई लेकिन किसी भी अधिकारी की निगाहें इस गरीब  परिवार तक नही पहुंची इस ग्राम सभा में कई परिवार ऐसे हैं जो गरीबी के चलते झुग्गी झोपड़ी डालकर रहने के लिए मजबूर हैंजबकि  सरकार हर गरीब को छत मुहैया कराने की बात कर रही है लेकिन ग्राम प्रधान से लेकर जिला स्तर तक  का कोई भी अधिकारी इस ओर कोई ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहा है अब देखने वाली बात यह है कि  सरकार का आदेश जमीनी हकीकत के रूप में सामने आएगा या प्रधानों से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारी सिर्फ कागजों पर ही सभी गरीबों को छत मुहैया कराते रहेंगे।


हरदोई: मूर्छित होकर गिरे युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत।

हरदोई । कोतवाली शहर इलाके के घंटाघर रोड पर जीआईसी गेट के सामने  लगभग 18 वर्षीय किशोर अचानक सड़क पर गिरकर मूर्छित हो गया। राहगीरों और आसपास के दुकानदारों ने उसे ऑटो रिक्शा पर लादकर जिला अस्पताल पहुंचाया। आनन-फानन में जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर क़मर हैदर ने उसका परीक्षण किया, जब तक डॉक्टर प्राथमिक इलाज शुरु करते, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। चूंकि लड़के के मोबाइल पर पैटर्न लॉक लगा हुआ था, इसलिए उसके घर वालों को भी सूचना नहीं दी जा सकती थी। इसी बीच उसके मोबाइल पर किसी पहचान वाले का फोन आया तो उसके जरिए लड़के के घरवालों को सूचना दी गई। रोते बिलखते परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। लड़का नानक झाला, लखनऊ रोड के निवासी प्रदीप कुमार तिवारी का पुत्र आनंद तिवारी था। इसी बीच कोतवाली शहर की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेजना चाहा, लेकिन लड़के के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव को अपने घर ले गए। परिजनों के अनुसार लड़के को दौरे पड़ते थे। शायद इसी वजह से अचानक ब्रेन हैमरेज होने के कारण लड़के की जान चली गई। हालांकि इस मामले में राहगीरों और आसपास के दुकानदारों ने लड़के की मदद करने की कोशिश की लेकिन होनी को भला कौन टाल सकता है।


हरदोई: *आवारा पशुओं की चपेट में आने से दुर्घटनाओं में नहीं हो रही कमी*

*सरकार की निरंकुशता कितने निर्दोषों की कब तक लेगी जान*

*शिक्षामित्र आवारा पशु की चपेट में आने से हुआ गंभीर घायल*

*कछौना(हरदोई):* विकास खंड कछौना में आवारा पशुओं की समस्या से आम जनमानस को राहत नहीं मिल रही है। कई राहगीर प्रतिदिन चुटहिल होते हैं। शासन-प्रशासन द्वारा कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जा रहा है। आम जनमानस के साथ किसानों की दुर्दशा है। वहीं निरीह पशु कटीले तारों की चपेट में आने से तड़प-तड़प कर मरने को विवश हैं।
       रविवार को सांय समसपुर निवासी शिक्षामित्र रामकुमार पुत्र भूप कोतवाली के पास आवारा साडों की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका दायां पैर टूट गया है। स्थानीय नागरिकों की मदद से निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है।

हरदोई: इसरार अहमद की रिपोर्ट।

No comments