जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की बैठक PWD गेस्ट हॉउस में हुई सम्पन्न।
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की बैठक PWD गेस्ट हॉउस में हुई सम्पन्न।
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की बैठक PWD गेस्ट हॉउस शाहजहाँपुर में सम्पन्न हुई इस मौके पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक युवा की कार्यकरणी का गठन हुआ।
जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह के नेतृत्व में युवा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह राठौड़ ने नई कार्यकरणी में शामिल युवाओ को मनोनीत पत्र देकर व् माला देकर स्वागत व सम्मानित किया नए कार्यकरणी में कौशल सिंह चौहान को वरिष्ठ युवा जिलाध्यक्ष , देवेश सिंह युवा जिलाध्यक्ष ,आरपी सिंह राठौड़ युवा जिला संयोजक , राजमणि सिंह युवा जिला सचिव ,विजय सिंह युवा जिला संगठन मंत्री , इशु सिंह चौहान युवा जिला महामंत्री ,सुमित सिंह राठौड़ युवा महानगर प्रभारी , लालू सिंह चौहान युवा विधान सभा प्रभारी ददरौल , विनीत पांडेय , युवा नगर अध्यक्ष कांट , विनीत कुमार वर्मा युवा ब्लाक अध्यक्ष मदनापुर , अवनीश कुमार सिंह युवा ब्लाक उपाध्यक्ष मदनापुर मनोनीत किया गया इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह , वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रताप सिंह , संजीव सिंह , संजय सिंह जिलाउपाध्यक्ष, आदि तमाम लोग रहे मौजूद रहे और नए कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह ने युवाओ को सम्बोधित करते हुआ कहा पार्टी का गठन बड़ी ही विषम परिस्थियों में किया गया था जिसके तत्काल बाद भी लोक सभा के चुनाव भी आ गए जिसके कारण बिना सदस्यता अभियान व् बिना तैयारी के बिना ही जनता के बीच में जाना पड़ा पर लोगो का भारी समर्थन व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया से आशा के चलते ही राजा भैया ने रमाबाई पार्क लखनऊ में पार्टी की घोषणा करते हुए जनता की मदद करने का रास्ता अपनाया और अब सदस्यता अभियान चलाकर जनता के बीच में जाने की तैयारी करके जनता के बीच में जाकर उनका आशीर्वाद मागेंगे और उनकी सेवा करेंगे वही झाँसी में हुए पुष्पेंद्र हत्याकांड को लेकर जिलाध्यक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए जाच की मांग की और बंगाल में हुए निर्मम हत्या पर रोष प्रगट कर ममता सरकार को हटाने को लेकर जल्द ही बड़ा आंदोलन करने की बात कही इस मौके पर जिलाध्यक्ष युवा ने युवाओ से अधिक से अधिक सदस्य बनाने पर जोर देने की बात कही .
सम्पादक: डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है न्यूज चैनल/हिन्दी दैनिक समाचार पत्र/ की खास खबर:
मो०9453557242/07398518888
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की बैठक PWD गेस्ट हॉउस शाहजहाँपुर में सम्पन्न हुई इस मौके पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक युवा की कार्यकरणी का गठन हुआ।
जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह के नेतृत्व में युवा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह राठौड़ ने नई कार्यकरणी में शामिल युवाओ को मनोनीत पत्र देकर व् माला देकर स्वागत व सम्मानित किया नए कार्यकरणी में कौशल सिंह चौहान को वरिष्ठ युवा जिलाध्यक्ष , देवेश सिंह युवा जिलाध्यक्ष ,आरपी सिंह राठौड़ युवा जिला संयोजक , राजमणि सिंह युवा जिला सचिव ,विजय सिंह युवा जिला संगठन मंत्री , इशु सिंह चौहान युवा जिला महामंत्री ,सुमित सिंह राठौड़ युवा महानगर प्रभारी , लालू सिंह चौहान युवा विधान सभा प्रभारी ददरौल , विनीत पांडेय , युवा नगर अध्यक्ष कांट , विनीत कुमार वर्मा युवा ब्लाक अध्यक्ष मदनापुर , अवनीश कुमार सिंह युवा ब्लाक उपाध्यक्ष मदनापुर मनोनीत किया गया इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह , वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रताप सिंह , संजीव सिंह , संजय सिंह जिलाउपाध्यक्ष, आदि तमाम लोग रहे मौजूद रहे और नए कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह ने युवाओ को सम्बोधित करते हुआ कहा पार्टी का गठन बड़ी ही विषम परिस्थियों में किया गया था जिसके तत्काल बाद भी लोक सभा के चुनाव भी आ गए जिसके कारण बिना सदस्यता अभियान व् बिना तैयारी के बिना ही जनता के बीच में जाना पड़ा पर लोगो का भारी समर्थन व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया से आशा के चलते ही राजा भैया ने रमाबाई पार्क लखनऊ में पार्टी की घोषणा करते हुए जनता की मदद करने का रास्ता अपनाया और अब सदस्यता अभियान चलाकर जनता के बीच में जाने की तैयारी करके जनता के बीच में जाकर उनका आशीर्वाद मागेंगे और उनकी सेवा करेंगे वही झाँसी में हुए पुष्पेंद्र हत्याकांड को लेकर जिलाध्यक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए जाच की मांग की और बंगाल में हुए निर्मम हत्या पर रोष प्रगट कर ममता सरकार को हटाने को लेकर जल्द ही बड़ा आंदोलन करने की बात कही इस मौके पर जिलाध्यक्ष युवा ने युवाओ से अधिक से अधिक सदस्य बनाने पर जोर देने की बात कही .
सम्पादक: डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है न्यूज चैनल/हिन्दी दैनिक समाचार पत्र/ की खास खबर:
मो०9453557242/07398518888
No comments