थाने की व्यवस्थायें एवं सफाई व्यवस्था को देखकर मैडम हुईं प्रसन्न--
खुदागंज थाने का एसपी ग्रामीण ने किया वार्षिक निरीक्षण!
थाने की व्यवस्थायें एवं सफाई व्यवस्था को देखकर मैडम हुईं प्रसन्न--
रिपोर्ट - सानू सिंह चौहान शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर// खुदागंज थाने का एसपीआरए अर्पणा गौतम द्वारा निरीक्षण किया गया इस दौरान थानाध्यक्ष समेत सलामी गार्ड को पुरस्कृत करने के लिये एसपी ग्रामीण द्वारा संस्तुति की गई।
खुदागंज थाने के वार्षिक निरीक्षण को पहुंची पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्पणा गौतम के थाने पहुंचते ही गार्द सलामी दी गयी और गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। दो सप्ताह से एसपी आरए के वार्षिक निरीक्षण को लेकर थाने को दुल्हन की तरह सजाया गया था। फूल मालायें और गमले में वृक्ष देखकर एवं सफाई सुथराई देखकर मैडम गदगद हो गयी। एसपी आरए अर्पणा गौतम ने गार्द और थानाध्यक्ष को वेस्ट ऑफ लक कहते हुये तत्काल पुलिस अधीक्षक को खुदागंज के थानाध्यक्ष समेत सलामी गार्द को पुरस्कृत करने की संस्तुति की गयी। एसपी आरए ने थाने के रिकार्ड रूम शस्त्रागार, हवालात, भोजनालय, एवं आरक्षी बैरकों का स्थलीय निरीक्षण किया एवं थाने में जनसहयोग से बन रहे थानाध्यक्ष कार्यालय का भूमिपूजन करके शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने थानाध्यक्ष समेत उपनिरीक्षकों, वीट सिपाहियों की बैठक में कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि लांबित विवेचनायें तत्काल पूर्ण करें जनशिकायतों में लापरवाही न बरतें। थाने आने वाले प्रत्येक पीडित की तत्काल रिपोर्ट दर्ज की जाये। रात्रि गश्त एवं सर्राफा बाजार में हर समय गश्त की डयूटी लगायी जाये खुराफाती गांवों की सूची बनाकर खुराफाती लोगों को चिन्हित करें। एसपी आरए ने कहा कि पुलिस मीडिया से मधुर संबंध बनाये जिससे पुलिस के गुड वर्क को मीडिया समाज के सामने प्रस्तुत करें। खुदागंज थाने की सजावट से एसपी आरए इतनी खुश हुई कि उन्होनें थानाध्यक्ष की प्रशंसा करते हुये सराहना की। वार्षिक निरीक्षण के समय पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगल सिंह रावत, थानाध्यक्ष बकार अहमद खान, उपनिरीक्षक ओमकार वर्मा, यादवेन्द्र सिंह, राजपाल सिंह,परिमित कुमार, सत्यवीर सिंह, दूधनाथ यादव, शेषपाल शर्मा, शाहरूख हसन आदि लोग उपस्थित थे।
थाने की व्यवस्थायें एवं सफाई व्यवस्था को देखकर मैडम हुईं प्रसन्न--
रिपोर्ट - सानू सिंह चौहान शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर// खुदागंज थाने का एसपीआरए अर्पणा गौतम द्वारा निरीक्षण किया गया इस दौरान थानाध्यक्ष समेत सलामी गार्ड को पुरस्कृत करने के लिये एसपी ग्रामीण द्वारा संस्तुति की गई।
खुदागंज थाने के वार्षिक निरीक्षण को पहुंची पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्पणा गौतम के थाने पहुंचते ही गार्द सलामी दी गयी और गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। दो सप्ताह से एसपी आरए के वार्षिक निरीक्षण को लेकर थाने को दुल्हन की तरह सजाया गया था। फूल मालायें और गमले में वृक्ष देखकर एवं सफाई सुथराई देखकर मैडम गदगद हो गयी। एसपी आरए अर्पणा गौतम ने गार्द और थानाध्यक्ष को वेस्ट ऑफ लक कहते हुये तत्काल पुलिस अधीक्षक को खुदागंज के थानाध्यक्ष समेत सलामी गार्द को पुरस्कृत करने की संस्तुति की गयी। एसपी आरए ने थाने के रिकार्ड रूम शस्त्रागार, हवालात, भोजनालय, एवं आरक्षी बैरकों का स्थलीय निरीक्षण किया एवं थाने में जनसहयोग से बन रहे थानाध्यक्ष कार्यालय का भूमिपूजन करके शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने थानाध्यक्ष समेत उपनिरीक्षकों, वीट सिपाहियों की बैठक में कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि लांबित विवेचनायें तत्काल पूर्ण करें जनशिकायतों में लापरवाही न बरतें। थाने आने वाले प्रत्येक पीडित की तत्काल रिपोर्ट दर्ज की जाये। रात्रि गश्त एवं सर्राफा बाजार में हर समय गश्त की डयूटी लगायी जाये खुराफाती गांवों की सूची बनाकर खुराफाती लोगों को चिन्हित करें। एसपी आरए ने कहा कि पुलिस मीडिया से मधुर संबंध बनाये जिससे पुलिस के गुड वर्क को मीडिया समाज के सामने प्रस्तुत करें। खुदागंज थाने की सजावट से एसपी आरए इतनी खुश हुई कि उन्होनें थानाध्यक्ष की प्रशंसा करते हुये सराहना की। वार्षिक निरीक्षण के समय पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगल सिंह रावत, थानाध्यक्ष बकार अहमद खान, उपनिरीक्षक ओमकार वर्मा, यादवेन्द्र सिंह, राजपाल सिंह,परिमित कुमार, सत्यवीर सिंह, दूधनाथ यादव, शेषपाल शर्मा, शाहरूख हसन आदि लोग उपस्थित थे।
No comments