Breaking News

इलिए आप एवं आपकी समस्त टीम विशिष्ट प्रशंसा की पात्र है:- डा0 जैन



लिए आप एवं आपकी समस्त टीम विशिष्ट प्रशंसा की पात्र है:- डा0 जैन


हरदोई ने ईट राईट अभियान में प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया:- अपर मुख्य सचिव
हरदोई, सू0वि0, 27 नवम्बर 2019:- अपर मुख्य सचिव डा0 अनिता भटनागर जैन ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि नवम्बर 2019 में प्रदेश में 10 दिवसीय ईट राईट अभियान चलाया गया और राष्ट्रीय स्तर पर उ0प्र0 ही एक मात्र ऐसा राज्य है जहा स्वतः  स्टैण्डर्ड टांकिंग प्वाइट, 3 प्रतिज्ञाएं व दूरगामी प्रभाव हेतु प्रत्येक विद्यालय में साप्ताहिक असेम्बली ईट राईट पर आधारित करने की प्रतिवद्वता भी सम्मिलित की गयी तथा इस 10 दिवसीय अभियान में उ0प्र0 में 2537643 विद्यार्थियों को ईट राईट के तहत जागरूक किया गया।
डा0 जैन ने जिलाधिकारी पुलकित खरे को बधाई देते हुए कहा कि आपके नेत्तव में जनपद हरदोई ने ईट राईट अभियान में प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया है, जिसमें कुल 97 विद्यालयों के 50561 छात्र व 39425 छात्रा कुल 89986 विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। उन्होने कहा है कि इस अतुलनीय उपलब्धि के लिए आप एवं आपकी समस्त टीम विशिष्ट प्रशंसा की पात्र है और आशा है कि भविष्य में भी विभाग जनपद स्तर पर आपके मार्गदर्शन में नये आयाम स्थापित करेगा।
-----------------------------
कार्यदेशक/ अनुदेशकों और छात्रों की शतप्रतिशत उपस्थित समय से सुनिश्चित करायेंः-कपिल देव
अनुपस्थित रहने एवं कार्य में लापरवाही बरतने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही की जायेगीः-मा0राज्य मंत्री
02. व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल, प्रभारी जिला शाहजहांपुर जाते समय हरदोई रूक कर राजकीय औद्योगिक संस्थान, हरदोई का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदेशक/अनुदेशक तथा छात्रों की कम उपस्थित तथा परिसर में गन्दगी देख कर नाराजगी व्यक्त करते हुए मा0 मंत्री जी ने उपस्थित अधिकारी को निर्देश दिये कि कार्यदेशक/ अनुदेशकों और छात्रों की शतप्रतिशत उपस्थित समय से सुनिश्चित करायें और परिसर में फैली गन्दगी को वृहद अभियान चलाकर साफ करायें। उन्होने कहा कि इस तरह अनुपस्थित रहने एवं कार्य में लापरवाही बरतने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

------------------------------
प्रबन्ध समिति की बैठक 03 दिसम्बर को:- नगर मजिस्टेªट
03. नगर मजिस्टेª गजेन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि 03 दिसम्बर 2019 को सांय 05 बजे प्रबन्ध समिति की बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में रसखान पे्रक्षागृह में आहू की गयी है। उन्होने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि उक्त बैठक में निर्धारित तिथि एवं समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
-------------------------------
मीडिया ब्रीफिंग का आयोजन 28 नवम्बर को:- सीएमओ
04. मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके रावत ने समस्त प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया बन्धुओं से कहा है कि सघन इन्द्रधनुष कार्यक्रम हेतु 28 नवम्बर 2019 को अपरान्ह 01 बजे (जिला अस्पताल के पुराने सीएमओ कार्यालय) में मीडिया ब्रीफिंग आयोजित की जायेगी। उन्होने सभी मीडिया बन्धुओं से कहा है कि उक्त मीडिया ब्रीफिंग में समय से प्रतिभाग करने का कष्ट करें।
-------------------------------
निष्प्रयोज्य सामग्री की नीलामी हेतु कार्यालय से सम्पर्क करें:- आनन्द शुक्ला
05. जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आनन्द शुक्ला ने अवगत कराया है कि जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में निष्प्रयोज्य सामग्री की नीलामी की जायेगी। उन्होने कहा है कि संबंधित निप्रयोज्य सामानों की नीलामी में भाग लेने के इच्छुक किसी भी कार्यालय दिवस में कार्यालय में उपस्थित होकर सामानों की सूची एवं निविदा प्रपत्र प्राप्त कर सकते है तथा अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, सिनेमा चैराहा, हरदोई से सम्पर्क करें।

सम्पादक: खोज जारी है... न्यूज चैनल ( यू०पी०) के जनपद हरदोई की खास खबर:

No comments