कौमी एकता सप्ताह के तहत महिला दिवस गोष्ठी का आयोजन 23 नवम्बर को:- बुद्वि मिश्रा।
ऋण लेने के इच्छुक आवेदक 30 नवम्बर तक निःशुल्क फार्म प्राप्त करें:- उपायुक्त उद्योग।
हरदोई, 21 नवम्बर 2019:-उपायुक्त उद्योग ने अवगत कराया है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना वर्ष 2019-20 के तहत उद्योग एवं सेवा क्षेत्र की इकाईयों की स्थापना करने हेतु ऋण लेने के इच्छुक आवेदक 30 नवम्बर 2019 तक जिला उद्योग केन्द्र से निःशुल्क फार्म प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होने कहा है कि पूर्ण से भरे आवेदन सभी औपचारिकताओं सहित 30 नवम्बर को सांय 05 बजे तक कार्यालय में जमा किये जायेगें, तथा अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
==============================================
एक जनपद एक उत्पाद योजना में उद्यमियों से ऋण आवेदन पत्र 30 नवम्बर तक आमंत्रितः- उपायुक्त।
02. उपायुक्त उद्योग ने बताया है कि सरकार द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत हथकरघा वस्त्र उत्पाद की नई इकाइयों की स्थापना किये जाने हेतु पात्र उद्यमियों से ऋण आवेदन पत्र 30 नवम्बर 2019 तक आमंत्रित किये जाते है तथा पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र 30 नवम्बर की सायं 05 बजे तक जिला उद्योग केन्द्र में जमा किये जायेगें और अधिक जानकारी किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
==============================================
हज यात्रा के इच्छुक आवेदक हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेंटर से सम्पर्क कर सुमगता से आनलाइन आवेदन 05 दिसम्बर तक करें:- रोहित सिंह
03. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार सिंह ने बताया है कि हज 2020 में हज यात्रियों की सुविधा के लिए मदरसा हामिदुल मदारिस पिहानीख् जामिया सैययदुल अबरार शाहाबाद, अलहुदा कन्हई पुरवा तथा मदरसा जामे फुरकानिया मोहल्ला काजियाना सण्डीला हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेंटर स्थापित किये गये है। उन्होने कहा है कि पासपोर्ट बनने में विलम्ब होने के कारण हज आवेदन की तिथि 10 नवम्बर से बढ़ाकर 05 दिसम्बर 2019 कर दी गयी है तथा हज यात्रा के इच्छुक आवेदक हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेंटर से सम्पर्क कर सुमगता से आनलाइन आवेदन 05 दिसम्बर 2019 तक कर सकते है।
==============================================
ऋण प्रतिवर्ष रू0-04 लाख की दर से 03 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर पर अधिकतम 05 वर्षो हेतु उपलब्ध कराया जायेगा:- जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी।
04. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार सिंह ने बताया है कि उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम द्वारा संचालित राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम द्वारा वित्त पोषित शैक्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत प्रोफेशनल एवं जाब ओरियंटेड पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिख, इसाई, बौद्व, पारसी तथा जैन के पात्र ऐसे छात्र/छात्रायें जिनके परिवार की वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में रू0-1,20,000/-तथा ग्रामीण क्षेत्र में रू0-98,000/-से अधिक न हो और उ0प्र0 के मूल निवासी हो तथा प्रोफशनल पाठ्यक्रम में प्रवेश खुले मुकाबले की परीक्षा से हुआ हो को अधिकतम रू0-20 लाख तक के शैक्षिक ऋण प्रतिवर्ष रू0-04 लाख की दर से 03 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर पर अधिकतम 05 वर्षो हेतु उपलब्ध कराया जायेगा।
उन्होने कहा है कि आवेदन हेु निर्धारित प्रारूप उनके कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है तथा आवेदन समस्त संलग्नको सहित 15 दिसम्बर 2019 तक निगम मुख्यालय के कार्यालय, 746 सातवां तल जवाहर भवन, अशोक मार्ग लखनऊ या जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में जमा करना होगा और निर्धारित तिथि के उपरान्त प्राप्त होने वाले आवेदन पर विचार नही किया जायेगा तथा कौमी एकता सप्ताह के तहत महिला दिवस गोष्ठी का आयोजन 23 नवम्बर को:- बुद्वि मिश्रा। के सम्बन्ध में किसी भी जानकारी के लिए 9415579204 पर सम्पर्क कर सकते है।
==============================================
छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों से अवगत कराया गया:- दीपक शाह
05. तृतीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत सेन्ट जेम्स स्कूल, सेन्ट जेवियर्स स्कूल, एस0एस0 इंस्टीट्यूट आफ नर्सिग एण्ड पैरामेडिकल्स, स्वामी रामकृष्ण परमहंस बालिका इंटर कालेज मलिहामऊ में सड़क सुरक्षा पोस्टर स्लोगन, चित्रकला, निबन्ध एवं भाषा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों से अवगत कराया गया तथा सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाने के साथ पम्पलेट व बुकलेट का वितरण किया गया, कार्यक्रम में लगभग 03 हजार बच्चों ने प्रतिभाग किया।
इसके उपरान्त सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक एवं परिवहन विभाग के सहयोग से उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम, रोडवेज स्टेशन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया और निगम चालकों को यात्रियों के साथ सद्व्यवहार करने के साथ वाहन चलाते समय मुख्य रूप से बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी चालकों को अवगत कराया और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में एआरटीओ प्रशासन दीप कुमार शाह, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक आरवी यादव, यातायात निरीक्षक कमलेश कुमार, संभागीय निरीक्षक विकाश कुमार, वरिष्ठ सहायक जावेद, शैलेन्द्र कुमार, कार्तिकेय गौतम, विनीत कुमार सिंह तथा प्रवर्तन कर्मचारियों आदि ने प्रतिभाग किया।
==============================================
शिशिक्षु नियोजन हेतु वरूण वेवरेज लि0 सण्डीला में साक्षात्कार का आयोजन 25 नवम्बर को:- यादव।
06. प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आर0एस0 यादव ने अवगत कराया है कि 25 नवम्बर 2019 करे औद्योगिक अधिष्ठान वरूण बेवरेज लि0 सण्डीला द्वारा इलेक्ट्रीशियन तथा फिटर व्यवसाय के प्रशिक्षार्थियों के शिशिक्षु नियोजन हेतु वरूण वेवरेज लि0 सण्डीला में साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा है कि इन्टरव्यू में ऐसे अभ्यर्थी जिन्होने व्यवसाय इलेक्ट्रीशिन अथवा फिटर से आई0टी0आई0 की परीक्षा उत्तीण की है तथा शिशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त न कियाहो वे प्रतिभाग कर सकते है। श्री यादव ने कहा है कि इच्छुक अभ्यर्थी शिशिक्षु संबंधी पोर्टल पर पंजीकरण कराते हुए 25 नवम्बर 2019 को प्रातः 9.30 बजे वरूण बेवरेज लि0 सण्डीला में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग लेना सुनिश्चित करें।
==============================================
कौमी एकता सप्ताह के तहत महिला दिवस गोष्ठी का आयोजन 23 नवम्बर को:- बुद्वि मिश्रा।
07. जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्वि मिश्रा ने मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा थानाध्यक्ष महिला से कहा है कि कौमी एकता सप्ताह के अन्तर्गत 23 नवम्बर 2019 को गांधी भवन में पूर्वान्ह 11 बजे महिला दिवस गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि आप अपने विभाग से 50-50 महिलाओं को गोष्ठी में निर्धारित तिथि एवं समय से शामिल होने हेतु निर्देशित करें और 02 ऐसे वकताओं के नाम अलग से 22 नवम्बर 2019 की शाम तक जिला कार्यक्रम कार्यालय में उपलब्ध करायें जो गोष्ठी में निर्धारित विषय पर वार्ता एवं अपने विचार व्यक्त कर सकें।
सम्पादक: डीपी सिंह चौहान: 24×7 खोज जारी है न्यूज चैनल: हरदोई: की: खास खबर:
हरदोई, 21 नवम्बर 2019:-उपायुक्त उद्योग ने अवगत कराया है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना वर्ष 2019-20 के तहत उद्योग एवं सेवा क्षेत्र की इकाईयों की स्थापना करने हेतु ऋण लेने के इच्छुक आवेदक 30 नवम्बर 2019 तक जिला उद्योग केन्द्र से निःशुल्क फार्म प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होने कहा है कि पूर्ण से भरे आवेदन सभी औपचारिकताओं सहित 30 नवम्बर को सांय 05 बजे तक कार्यालय में जमा किये जायेगें, तथा अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
==============================================
एक जनपद एक उत्पाद योजना में उद्यमियों से ऋण आवेदन पत्र 30 नवम्बर तक आमंत्रितः- उपायुक्त।
02. उपायुक्त उद्योग ने बताया है कि सरकार द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत हथकरघा वस्त्र उत्पाद की नई इकाइयों की स्थापना किये जाने हेतु पात्र उद्यमियों से ऋण आवेदन पत्र 30 नवम्बर 2019 तक आमंत्रित किये जाते है तथा पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र 30 नवम्बर की सायं 05 बजे तक जिला उद्योग केन्द्र में जमा किये जायेगें और अधिक जानकारी किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
==============================================
हज यात्रा के इच्छुक आवेदक हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेंटर से सम्पर्क कर सुमगता से आनलाइन आवेदन 05 दिसम्बर तक करें:- रोहित सिंह
03. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार सिंह ने बताया है कि हज 2020 में हज यात्रियों की सुविधा के लिए मदरसा हामिदुल मदारिस पिहानीख् जामिया सैययदुल अबरार शाहाबाद, अलहुदा कन्हई पुरवा तथा मदरसा जामे फुरकानिया मोहल्ला काजियाना सण्डीला हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेंटर स्थापित किये गये है। उन्होने कहा है कि पासपोर्ट बनने में विलम्ब होने के कारण हज आवेदन की तिथि 10 नवम्बर से बढ़ाकर 05 दिसम्बर 2019 कर दी गयी है तथा हज यात्रा के इच्छुक आवेदक हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेंटर से सम्पर्क कर सुमगता से आनलाइन आवेदन 05 दिसम्बर 2019 तक कर सकते है।
==============================================
ऋण प्रतिवर्ष रू0-04 लाख की दर से 03 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर पर अधिकतम 05 वर्षो हेतु उपलब्ध कराया जायेगा:- जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी।
04. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार सिंह ने बताया है कि उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम द्वारा संचालित राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम द्वारा वित्त पोषित शैक्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत प्रोफेशनल एवं जाब ओरियंटेड पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिख, इसाई, बौद्व, पारसी तथा जैन के पात्र ऐसे छात्र/छात्रायें जिनके परिवार की वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में रू0-1,20,000/-तथा ग्रामीण क्षेत्र में रू0-98,000/-से अधिक न हो और उ0प्र0 के मूल निवासी हो तथा प्रोफशनल पाठ्यक्रम में प्रवेश खुले मुकाबले की परीक्षा से हुआ हो को अधिकतम रू0-20 लाख तक के शैक्षिक ऋण प्रतिवर्ष रू0-04 लाख की दर से 03 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर पर अधिकतम 05 वर्षो हेतु उपलब्ध कराया जायेगा।
उन्होने कहा है कि आवेदन हेु निर्धारित प्रारूप उनके कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है तथा आवेदन समस्त संलग्नको सहित 15 दिसम्बर 2019 तक निगम मुख्यालय के कार्यालय, 746 सातवां तल जवाहर भवन, अशोक मार्ग लखनऊ या जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में जमा करना होगा और निर्धारित तिथि के उपरान्त प्राप्त होने वाले आवेदन पर विचार नही किया जायेगा तथा कौमी एकता सप्ताह के तहत महिला दिवस गोष्ठी का आयोजन 23 नवम्बर को:- बुद्वि मिश्रा। के सम्बन्ध में किसी भी जानकारी के लिए 9415579204 पर सम्पर्क कर सकते है।
==============================================
छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों से अवगत कराया गया:- दीपक शाह
05. तृतीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत सेन्ट जेम्स स्कूल, सेन्ट जेवियर्स स्कूल, एस0एस0 इंस्टीट्यूट आफ नर्सिग एण्ड पैरामेडिकल्स, स्वामी रामकृष्ण परमहंस बालिका इंटर कालेज मलिहामऊ में सड़क सुरक्षा पोस्टर स्लोगन, चित्रकला, निबन्ध एवं भाषा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों से अवगत कराया गया तथा सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाने के साथ पम्पलेट व बुकलेट का वितरण किया गया, कार्यक्रम में लगभग 03 हजार बच्चों ने प्रतिभाग किया।
इसके उपरान्त सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक एवं परिवहन विभाग के सहयोग से उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम, रोडवेज स्टेशन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया और निगम चालकों को यात्रियों के साथ सद्व्यवहार करने के साथ वाहन चलाते समय मुख्य रूप से बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी चालकों को अवगत कराया और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में एआरटीओ प्रशासन दीप कुमार शाह, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक आरवी यादव, यातायात निरीक्षक कमलेश कुमार, संभागीय निरीक्षक विकाश कुमार, वरिष्ठ सहायक जावेद, शैलेन्द्र कुमार, कार्तिकेय गौतम, विनीत कुमार सिंह तथा प्रवर्तन कर्मचारियों आदि ने प्रतिभाग किया।
==============================================
शिशिक्षु नियोजन हेतु वरूण वेवरेज लि0 सण्डीला में साक्षात्कार का आयोजन 25 नवम्बर को:- यादव।
06. प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आर0एस0 यादव ने अवगत कराया है कि 25 नवम्बर 2019 करे औद्योगिक अधिष्ठान वरूण बेवरेज लि0 सण्डीला द्वारा इलेक्ट्रीशियन तथा फिटर व्यवसाय के प्रशिक्षार्थियों के शिशिक्षु नियोजन हेतु वरूण वेवरेज लि0 सण्डीला में साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा है कि इन्टरव्यू में ऐसे अभ्यर्थी जिन्होने व्यवसाय इलेक्ट्रीशिन अथवा फिटर से आई0टी0आई0 की परीक्षा उत्तीण की है तथा शिशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त न कियाहो वे प्रतिभाग कर सकते है। श्री यादव ने कहा है कि इच्छुक अभ्यर्थी शिशिक्षु संबंधी पोर्टल पर पंजीकरण कराते हुए 25 नवम्बर 2019 को प्रातः 9.30 बजे वरूण बेवरेज लि0 सण्डीला में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग लेना सुनिश्चित करें।
==============================================
कौमी एकता सप्ताह के तहत महिला दिवस गोष्ठी का आयोजन 23 नवम्बर को:- बुद्वि मिश्रा।
07. जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्वि मिश्रा ने मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा थानाध्यक्ष महिला से कहा है कि कौमी एकता सप्ताह के अन्तर्गत 23 नवम्बर 2019 को गांधी भवन में पूर्वान्ह 11 बजे महिला दिवस गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि आप अपने विभाग से 50-50 महिलाओं को गोष्ठी में निर्धारित तिथि एवं समय से शामिल होने हेतु निर्देशित करें और 02 ऐसे वकताओं के नाम अलग से 22 नवम्बर 2019 की शाम तक जिला कार्यक्रम कार्यालय में उपलब्ध करायें जो गोष्ठी में निर्धारित विषय पर वार्ता एवं अपने विचार व्यक्त कर सकें।
सम्पादक: डीपी सिंह चौहान: 24×7 खोज जारी है न्यूज चैनल: हरदोई: की: खास खबर:
No comments