Breaking News

हरदोई: कोतवाली- नोनार के अंतर्गत- चौकी- सवाजपुर के ग्राम- सुदनीपुर मैं लवकुश- पिता राम सिंह/ 80 वर्ष: अपने खेत पर सुबह 9:30 बजे जा रहे थे अचानक हाइड्रेशन लाइन का तार गिरने से तार की चपेट में आ गए लव कुश की- मौके पर- ही मौत हो गई


हरदोई: कोतवाली- नोनार के अंतर्गत- चौकी- सवाजपुर के ग्राम- सुदनीपुर मैं लवकुश- पिता राम सिंह/ 80 वर्ष: अपने खेत पर सुबह 9:30 बजे जा रहे थे अचानक हाइड्रेशन लाइन का तार गिरने से तार की चपेट में आ गए लव कुश की- मौके पर- ही मौत हो गई। इसकी खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया इसकी जानकारी सवाजपुर चौकी प्रभारी राहुल सिंह को दी गई। चौकी प्रभारी राहुल सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खबर लिखें जाने तक बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नहीं की गई कोई कार्यवाई।

हरदोई: खोज जारी है न्यूज चैनल: ब्लाकः भरखनी से: संवाददाता अजय कुमार की खास खबर।

No comments