Breaking News

तृतीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गयाः-दीपक शाह।

तृतीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गयाः-दीपक शाह।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया
हरदोई, 22 नवम्बर 2019:-सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी दीपक

शाह ने बताया है कि तृतीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत उप संभागीय परिवहन कार्यालय परिसर में मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन जनपद के समस्त सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर भी आयोजित किया गया है। जनपद स्तरीय परीक्षण शिविर में लगभग 200 लाईसेन्स आवेदकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया। इस अवसर पर समस्त लाइसेन्स आवेदकों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाई गयी एवं सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेट्स/बुकलेट्स भी बाॅटे गये। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी कार्यालय परिसर पर किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को नशे की हालत में वाहन न चलाये, हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाये तथा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का पालन करे। तत्पश्चात सड़क पर बिना हेलमेट एवं बिना सीटबेल्ट के जाने वाले चालकों को गुलाब का फूल देकर उन्हे हेलमेट, सीटबेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।
तृतीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह के भाषण प्रतियोगिता का आयोजन ए0पी0एस0 इन्टर कालेज साण्डी एवं जयपुरिया स्कूल, लखनऊ रोड हरदोई में सड़क सुरक्षा: एक चुनौती विषय पर किया गया। जिसमें छात्र/छात्राओं द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के सम्बन्ध में भाषण प्रतियोगिता मेे प्रतिभाग किया गया। जयपुरिया स्कूल में क्वीज रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा समस्त विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाई गयी।
इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन, संभागीय निरीक्षक प्राविधिक डा0 जे0के0 वर्मा, वरिष्ठ परामर्श दाता डा0 राम नरेश वर्मा, नेत्र परीक्षण अधिकारी डा0 टी0एस0 कनौजिया, नेत्र परीक्षण अधिकारी जिला चिकित्सालय हरदोई के साथ ही कार्यालय के स्टाफ के सहयोग से उक्त कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया।

सम्पादक: डीपी सिंह चौहान: खोज जारी है न्यूज चैनल: जनपद- हरदोई से: खास खबर: 

No comments