Breaking News

दिनांक 30 . 11 . 2019 थाना सुरसा पुलिस द्वारा 24 घंटे के अन्दर 07 वर्षिय बालिका की हत्या का खुलासा दिनाँक 29 . 11 . 2019 को थाना सुरसा के ग्राम कमरोली में शिव मंदिर के पीछे विश्राम कुशवाहा के खड़हल के दक्षिण एक 07 वर्षिय बालिका का शव मिला था


दिनांक 30 . 11 . 2019 थाना सुरसा पुलिस द्वारा 24 घंटे के अन्दर 07 वर्षिय बालिका की हत्या का खुलासा दिनाँक 29 . 11 . 2019 को थाना सुरसा के ग्राम कमरोली में शिव मंदिर के पीछे विश्राम कुशवाहा के खड़हल के दक्षिण एक 07 वर्षिय बालिका का शव मिला था जिसकी शिनाख्त वादी अरविन्द पुत्र सोबरन लाल रैदास नि0 कमरोली थाना सुरसा ने अपनी पुत्री के रुप में की । वादी द्वारा बताया गया कि मेरी पुत्री कल रात गांव में ही एक शादी में गई थी जो वापिस नहीं आई , हम लोग पूरी रात उसे ढूंढते रहे आज सुबह मेरी लड़की का शव शिव मन्दिर के पीछे मिला है वादी अरविन्द उपरोक्त की तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 - 327 / 19 धारा 376 / 302 भादवि० व % पॉक्सो एक्ट बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया जिसके अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक हरदोई महोदय के निर्देशन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ( पूर्वी ) महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना सुरसा व उनकी गठित टीम को शीघ्र अनावरण करने हेतु लगाया गया । आज दिनाँक 30 . 11 . 2019 को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुरसा व उनकी टीम द्वारा अभियुक्त विनोद कुमार चौरसिया पुत्र सुन्दरलाल नि0 कनथरी थाना मल्लावां , हरदोई को ग्राम महुराकलां तिराहे के पास शराब ठेके के सामने से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त ने बताया कि मैं अपने ममेरे भाई की शादी में आया था वहां पर मैने मृतका को चाऊमीन देने के बहाने शिवमन्दिर के पीछे ले जाकर उसके साथ बलात्कार करके गला दबाकर हत्या कर दी थी । उक्त घटना का 24 घंटे के अन्दर अनावरण करने वाली थाना सुरसा की पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता : 1 . विनोद कुमार चौरसिया पुत्र सुन्दरलाल नि0 कनथरी थाना मल्लावां जनपद हरदोई । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः 1 . प्रभारी निरीक्षक श्री राजकरन शर्मा थाना सुरसा जनपद हरदोई । 2 . उ0नि0 श्री जावेद अख्तर थाना सुरसा जनपद हरदोई । 3 . उ0नि0 श्री अनुपम भदौरिया थाना सुरसा जनपद हरदोई । 4 . का0 हरेन्द्र बालियान थाना सुरसा जनपद हरदोई । 5 . का0 प्रशुन वर्मा थाना सुरसा जनपद हरदोई । 6 . का0 मन्जेश कुमार थाना सुरसा जनपद हरदोई । 7 . का0 रमाशंकर थाना सुरसा जनपद हरदोई । मीडिया सेल हरदोई ।

सम्पादक: डीपी सिंह चौहान: खोज जारी है. न्यूज चैनल: (यूपी) से जनपद: हरदोई: की: खास खबर:

No comments