गंगा एक्सप्रेस वे को लेकर प्रसपा ने सदर विधायक को दिया ज्ञापन।
गंगा एक्सप्रेस वे को लेकर प्रसपा ने सदर विधायक को दिया ज्ञापन।
फर्रुखाबाद---जिले की सीमा से हटाये गये गंगा एक्सप्रेस-वे का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सचिव विश्वास गुप्ता के नेतृत्व में सदर विधायक का घर यह कहकर घेरा कि अब यहां से वह तभी लौटेगें जब जिले से दोबारा छीना गया एक्सपे्रस-वे निकालने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लिखित से आश्वासन मिल जायेगा। प्रसपाईयों के तीखे तेवर देख सदर विधायक ने उन्हें भरोसा दिया कि वह जिले के तीनों अन्य साथी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री से इस मांग को लेकर मुलाकात करेंगे। जिससे जिले का चैमुखी विकास सम्भव हो सके।
बसपा सुप्रीमों मायावती के शासन काल में जिस वक्त गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण का खाका तैयार किया गया था। तब इस डगर की राह में फर्रुखाबाद को शामिल किया गया था। उस दौरान सत्ता के दरवारी और राजनेता बसपाईयों महीनों यह कहकर गला फाडा था कि इस एक्सप्रेस-वे धरातल पर आ जाने के बाद फर्रुखाबाद का विकास भी कुएं से बाहर निकल सकेगा। बसपाईयों के इस दूरगामी सोच की उस वक्त विकास की दौड़ में सर्वाधिक फिसड्डी जिले के वासिन्दों ने मुक्त कंठ से तारीफ की थी। सपा शासनकाल में हालांकि यह योजना धरातल पर नहीं आ सकी। लेकिन सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने इसके तय मानचित्र से छेड़छाड़ करना जरुरी नहीं समझा। लेकिन जैसे ही सूबे में भाजपा सरकार का पर्दापण हुआ बैसे ही गंगा एक्सप्रेस-वे का रास्ता बदलकर इससे फर्रुखाबाद को बंचित कर दिया गया।
जिले से गंगा एक्सप्रेस-वे छिन जाने के विरोध का पहला विगुल फूंकने वाले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव विश्वास गुप्ता पहले दिन से ही इसके खिलाफ आन्दोलन के मूड में है। वह अब तक जिलाधिकारी और सांसद की ड्यूढी पर ज्ञापन देकर सरकार को ऐसा न करने के लिए आगाह कर चुके है। लेकिन सरकार की ओर से अब तक चुप्पी प्रसपाईयों को आन्दोलन की ओर ढकलने का काम कर रही है।
इसी मामले को लेकर प्रसपा के प्रदेश सचिव विश्वास गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने आज शनिवार को सदर विधायक सेवानिवृत्त मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी का यह कहकर घर घेरा कि अब वह अपनी मांग की साकार रुप लेने पर ही यहां से बापस घर लौटेगें। इस दौरान प्रसपाईयों ने जिले की सीमा से होकर निकलने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे के छीन लिये जाने के दुष्परिणामों से सदर विधायक को आगाह किया। प्रसपाईयों के तीखे तेवर देख सदर विधायक ने उन्हें भरोसा दिया कि वह जिले के शेष तीनों साथी विधायकों के साथ इस मामले को लेकर जल्द मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। जिससे प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस-वे पूर्व के मानचित्र के अनुसार जिले की सीमा से होकर गुजरे। इस अवसर पर प्रसपाईयों ने मुख्यमंत्री के नाम एक तीन सूत्रीय मांग पत्र सदर विधायक को सौंपा।
इस अवसर पर बसपा जिलाध्यक्ष अनस सिद्दीकी, महानगर अध्यक्ष वारिस अली, चांद मोहम्मद खां, रवि भदौरिया, मुफीद खान, रामनारायण यादव, अनिल पण्डित, मुन्ना खां, सौरभ गुप्ता, वकील खां, सिराज खां, निहाल खां, पारस गुप्ता, संजू गुप्ता, नीरज गुप्ता, शाहिद सिद्दीकी, गुडडू खां, समृत गुप्ता, कल्लू यादव, भोले यादव, रामजी गुप्ता, सहावी वक्श आदि लोग मौजूद रहे।
फरुखाबाद: से:- विनोद कुमार दिक्षित के साथ/ सुनील शुक्ला की खास खबर:
फर्रुखाबाद---जिले की सीमा से हटाये गये गंगा एक्सप्रेस-वे का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सचिव विश्वास गुप्ता के नेतृत्व में सदर विधायक का घर यह कहकर घेरा कि अब यहां से वह तभी लौटेगें जब जिले से दोबारा छीना गया एक्सपे्रस-वे निकालने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लिखित से आश्वासन मिल जायेगा। प्रसपाईयों के तीखे तेवर देख सदर विधायक ने उन्हें भरोसा दिया कि वह जिले के तीनों अन्य साथी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री से इस मांग को लेकर मुलाकात करेंगे। जिससे जिले का चैमुखी विकास सम्भव हो सके।
बसपा सुप्रीमों मायावती के शासन काल में जिस वक्त गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण का खाका तैयार किया गया था। तब इस डगर की राह में फर्रुखाबाद को शामिल किया गया था। उस दौरान सत्ता के दरवारी और राजनेता बसपाईयों महीनों यह कहकर गला फाडा था कि इस एक्सप्रेस-वे धरातल पर आ जाने के बाद फर्रुखाबाद का विकास भी कुएं से बाहर निकल सकेगा। बसपाईयों के इस दूरगामी सोच की उस वक्त विकास की दौड़ में सर्वाधिक फिसड्डी जिले के वासिन्दों ने मुक्त कंठ से तारीफ की थी। सपा शासनकाल में हालांकि यह योजना धरातल पर नहीं आ सकी। लेकिन सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने इसके तय मानचित्र से छेड़छाड़ करना जरुरी नहीं समझा। लेकिन जैसे ही सूबे में भाजपा सरकार का पर्दापण हुआ बैसे ही गंगा एक्सप्रेस-वे का रास्ता बदलकर इससे फर्रुखाबाद को बंचित कर दिया गया।
जिले से गंगा एक्सप्रेस-वे छिन जाने के विरोध का पहला विगुल फूंकने वाले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव विश्वास गुप्ता पहले दिन से ही इसके खिलाफ आन्दोलन के मूड में है। वह अब तक जिलाधिकारी और सांसद की ड्यूढी पर ज्ञापन देकर सरकार को ऐसा न करने के लिए आगाह कर चुके है। लेकिन सरकार की ओर से अब तक चुप्पी प्रसपाईयों को आन्दोलन की ओर ढकलने का काम कर रही है।
इसी मामले को लेकर प्रसपा के प्रदेश सचिव विश्वास गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने आज शनिवार को सदर विधायक सेवानिवृत्त मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी का यह कहकर घर घेरा कि अब वह अपनी मांग की साकार रुप लेने पर ही यहां से बापस घर लौटेगें। इस दौरान प्रसपाईयों ने जिले की सीमा से होकर निकलने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे के छीन लिये जाने के दुष्परिणामों से सदर विधायक को आगाह किया। प्रसपाईयों के तीखे तेवर देख सदर विधायक ने उन्हें भरोसा दिया कि वह जिले के शेष तीनों साथी विधायकों के साथ इस मामले को लेकर जल्द मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। जिससे प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस-वे पूर्व के मानचित्र के अनुसार जिले की सीमा से होकर गुजरे। इस अवसर पर प्रसपाईयों ने मुख्यमंत्री के नाम एक तीन सूत्रीय मांग पत्र सदर विधायक को सौंपा।
इस अवसर पर बसपा जिलाध्यक्ष अनस सिद्दीकी, महानगर अध्यक्ष वारिस अली, चांद मोहम्मद खां, रवि भदौरिया, मुफीद खान, रामनारायण यादव, अनिल पण्डित, मुन्ना खां, सौरभ गुप्ता, वकील खां, सिराज खां, निहाल खां, पारस गुप्ता, संजू गुप्ता, नीरज गुप्ता, शाहिद सिद्दीकी, गुडडू खां, समृत गुप्ता, कल्लू यादव, भोले यादव, रामजी गुप्ता, सहावी वक्श आदि लोग मौजूद रहे।
फरुखाबाद: से:- विनोद कुमार दिक्षित के साथ/ सुनील शुक्ला की खास खबर:
No comments