Breaking News

दिनांक . 30 . 11 . 2019 सर्विलांस / स्वाट टीम द्वारा OLXAPP पर चोरी का सामान बेचने वाला अभियुक्त गिरफ्तार


दिनांक . 30 . 11 . 2019 सर्विलांस / स्वाट टीम द्वारा OLXAPP पर चोरी का सामान बेचने वाला अभियुक्त गिरफ्तार विगत कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि OLX APP के माध्यम से कुछ लोग चोरी के मोबाईल व अन्य सामान बेच रहे है , इस सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक हरदोई महोदय के द्वारा सर्विलांस पुलिस आफिस व स्वाट टीम को लगाया गया जिसके अनुक्रम में दिनाँक 30 . 11 . 2019 समय 09 . 30 बजे रोडवेज बस अड्डा हरदोई से अभियुक्त शाहिद पत्र मो० रफीक नि0 C - 62 खड्डा कालोनी जैदेपुर थाना जैदेपर दिल्ली को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से 12 अदद मोबाईल विभिन्न कम्पनियों के बरामद हुए । जिनकी डिलीवरी करने के लिए अभियुक्त हरदोई आया था । इस सम्बन्ध में थाना को0 शहर पर मु0अ0सं0 837 / 19 धारा 41 / 411 / 413 IPC पंजीकृत किया गया । अभियुक्त से पूछताछ कि गयी तो बताया कि वह पूर्व में दिल्ली मे भे जेल जाना बता रहा है । बरामद मोबाईलों के सम्बन्ध में छानबीन की जा रही है । एक मोबाईल दिल्ली लाजपत नगर से छिना हुआ ज्ञात हुआ है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः 1 . शाहिद पुत्र मो0 रफीक नि0 C - 62 खड्डा कालोनी जैदेपुर थाना जैदेपुर दिल्ली बरामदगी का विवरण : 1 . 12 अदद मोबाईल अभियुक्त का आपराधिक इतिहास : 1 . मु0अ0सं0 833 / 19 धारा 419 / 420 आईपीसी थाना कोशहर हरदोई । 2 . मु0अ0सं0 837 / 19 धारा 41 / 411 / 413 आईपीसी थाना कोशहर हरदोई । गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम का विवरण : 1 . श्री बृजकिशोर सिंह प्रभारी सर्विलांश सेल जनपद हरदोई । 2 . उ0नि0 श्री अरविन्द यादव स्वाट टीम जनपद हरदोई । 3 . हे0का0 होरीलाल स्वाट टीम जनपद हरदोई । 4 . का0 सुभाष मोर्या सर्विलांश सेल जनपद हरदोई । 5 . का0 गुरजीत सिंह सर्विलांश सेल जनपद हरदोई । - - 6 . का0 जयवीर सिंह राठी सर्विलांश सेल जनपद हरदोई । 7 . का0 समीर अहमद स्वाट टीम जनपद हरदोई । 8 . का० सम्राट रधुवंशी स्वाट टीम जनपद हरदोई । 9 . का0 अभिनन्दन स्वाट टीम जनपद हरदोई । मीडिया सेल हरदोई ।

सम्पादक: डीपी सिंह चौहान: खोज जारी है: न्यूज चैनल (यू०पी०) से जनपद- हरदोई की: खास खबर:

No comments