Breaking News

ऑनलाइन फीडिंग व समय पर करें भुगतान विस्तृत खबर के लिए टाइप करें। खोज जारी है न्यूज चैनल।

ऑनलाइन फीडिंग व समय पर करें भुगतान विस्तृत खबर के लिए टाइप करें। खोज जारी है न्यूज चैनल।

गड्ढे में उतराता मिला युवक का शव, शिनाख्त नहीं (विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

खोए हुए 42 फोन सर्विलांस सेल की मदद से मिले: विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

गोकश गिरफ्तार, पांच क्विंटल मांस बरामद: विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

दिन पहले ही जेल से छूटा है शादाब: विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

व्यापार संगठन की जिला इकाई का ऐलान: विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

कार ने स्कूटी में टक्कर मारी, फल विक्रेता की मौत: विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

पुलिस से बोली प्रेमिका : मैंने ही तमंचे से मारी थी गोली विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने दिया प्रत्यावेदन: विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

दूता का लोकल📰 न्यूज धमाका💥 अपने व्हाट्सऐप पर पाएं 👉 हरियाणा की खबरें👌

अब 📲व्हाट्सऐप के जरिए 👌उठाएं टिक टॉक के 😃कॉमेडी वीडियो का 🎆आनंद।

👉अब अपने व्हाट्सऐप📱 पर पाएं सभी सरकारी 👨‍💼नौकरियों की विज्ञप्तियों की 💥अपडेट।

सभी लेखों को पढऩे के लिए टाइप करें।
www.Khojjarihai.com

Use Duta to follow Hardoi News on WhatsApp:
पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे। www.khojjarihai.com 👍
🌆अब तक की प्रमुख खबरें।

महाराष्ट्र में। गठबंधन सरकार बनने का रास्ता 👍साफ, शिवसेना का ही होगा😲 मुख्यमंत्री। महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के बीच सरकार गठन को लेकर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच बात लगभग अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। इसी बीच एनसीपी ने साफ कर दिया है कि राज्य में अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें। खोज जारी है न्यूज चैनल/ यूपी।

एस-400 👌को समय पर डिलीवर करेगा 👉रूस, भारत ने किया 💴भुगतान- भारत को रूस से एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की पहली खेप साल 2020 के अंत तक प्राप्त हो जाएगी। भारत ने इसके लिए छह हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि का भुगतान रूस को कर दिया है। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

मिशन🛰️ 'गगनयान' के लिए भारत 🇮🇳तैयार, 12 संभावित यात्रियों को👌 चुना गया - भारत के अंतरिक्ष में पहले मानव मिशन गगनयान के लिए 12 संभावित यात्रियों को चुना गया है। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने गुरुवार को कहा कि इसरो के पहले मानव मिशन गगनयान के लिए अंतरिक्ष यात्रियों का चुनाव पेशेवर तरीके से किया जा रहा है। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

👉दिल्ली-एनसीआर में आज भी प्रदूषण से बुरा 😲हाल, द्वारका में एयर क्वालिटी इंडेक्स 900 के 👊पार - दिल्ली- एनसीआर में आज भी प्रदूषण से बुरा हाल है। दिल्ली के कई इलाक़ों में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 700 के पार चला गया है। द्वारका में तो एयर क्वालिटी इंडेक्स 900 के पार है। 10 सबसे प्रदूषित इलाक़ों में 9 दिल्ली के हैं। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

कश्मीर मामले पर 🇮🇳भारत का करारा जवाब, कहा- 🇵🇰पाकिस्तान के डीएनए में है 👹आतंकवाद* - जम्मू कश्मीर मामले में भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। भारत ने कहा है, 'नकदी की कमी से जूझ रहे इस देश के पास आतंकवाद का डीएनए है। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

जेएनयू में 😲कथित तौर पर स्वामी विवेकानंद की 👊प्रतिमा तोड़ी गई- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति एम. जगदीश कुमार ने गुरुवार को कहा है कि कथित तौर पर परिसर में तोड़फोड़ करने वाले विद्यार्थियों की पहचान कर ली गई है और जल्द उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

👉ब्रिक्स में हुई मोदी-जिनपिंग की 🤝मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बुधवार को ब्रासिलिया में मुलाकात हुई। जिसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि महाबलीपुरम में दूसरे अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के बाद दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में नई दिशा और नई ऊर्जा आई है। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

👉राजस्थान में सीआईएसएफ के जवान ने पेश की👌 मिसाल* - समाज आज जब दहेज लोभी होता जा रहा है। कई बहुएं दहेज की बलिवेदी पर चढ़ा दी जा रही हैं। ऐसे में दहेज की कुरीति के खिलाफ छिड़ी जंग में राजस्थान में सीआईएसएफ के एक जवान ने बगैर दहेज शादी कर मिसाल पेश की है। जवान ने अपनी शादी में 11 लाख रुपये का दहेज विनम्रता से ठुकरा दिया। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

बीएचयू में👊 भिड़े दो छात्र गुट, पुलिस👮 ने 15 छात्रों को हिरासत😲 में लिया* - वाराणसी का बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) उस वक्त बवाल का अखाड़ा बन गया, जब पुलिस ने 15 छात्रों को हिरासत में ले लिया। छात्रों के दो गुटों में पत्थरबाजी के बाद कैंपस में पहुंची पुलिस ने एक्शन लिया तो फिर से छात्रों का गुस्सा भड़क गया। देर रात तक यूनिवर्सिटी गेट पर छात्रों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

संजय राउत🗣️ बोले- 5 नहीं, चाहते हैं 25 साल तक हो 😲शिवसेना का सीएम - महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर माथापच्ची का दौर जारी है। इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने फिर कहा कि मुख्यमंत्री तो हमारा ही होगा। 5 साल नहीं, हम चाहते हैं कि 25 साल तक शिवसेना का सीएम हो। शिवसेना बड़ी पार्टी है, हम 50 साल से महाराष्ट्र की राजनीति में सक्रिय हैं। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

👉अयोध्या पर फैसले के बाद हाई कोर्ट में 😲आज यूनिफॉर्म सिविल कोड पर 🗣️सुनवाई* - अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब दिल्ली हाईकोर्ट में समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) को लागू करने की मांग करने वाली याचिका पर आज सुनवाई होगी। इस मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और विधि आयोग को भी नोटिस जारी किया था।*(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

अयोध्या में 🕍राम मंदिर निर्माण के लिए शिया 😲वक्फ बोर्ड चेयरमैन ने दिए 51000 💴रुपए* - उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने गुरुवार को अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए 51000 रुपए का दान देने का ऐलान किया है। रिजवी ने कहा कि राम मंदिर का वक्फ बोर्ड समर्थन करता है। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

👉दिल्ली में सम-विषम का आज 👍अंतिम दिन- दिल्ली में सम-विषम योजना का आज अंतिम दिन है। हालांकि दिल्ली सरकार की ओर से इस योजना में विस्तार की बात कही गई थी लेकिन अब तक ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

👉जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल 😲गिरीश चंद्र मुर्मू के लिए दो सलाहकार 👍नियुक्त* - सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी फारूक खान और पूर्व नौकरशाह के के शर्मा को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया गया है। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

बढ़ती🤜 महंगाई के बावजूद 0.50 फीसदी तक 😲रेपो रेट घटा सकता है 👊रिजर्व बैंक* - बढ़ती खुदरा महंगाई के दबाव के बीच रिजर्व बैंक का पूरा जोर विकास दर को रफ्तार देने पर है। आरबीआई इसके लिए चालू वित्त वर्ष में रेपो रेट में 0.40 फीसदी कटौती और कर सकता है। विस्तृत खबर के लिए टाइप करे।

आरसीईपी से 🇮🇳भारत के बाहर निकलने पर विदेश मंत्री ने दिया 🗣️बयान- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि भारत ने क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (आरसीईपी) पर हस्ताक्षर नहीं करने का फैसला नए समझौते से होने वाले लाभ-हानि की सोच-समझकर की गई गणना के आधार पर लिया और खराब समझौते से अच्छा समझौता नहीं करना था। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

सभी लेखों को पढऩे के लिए टाइप करें।
खोज जारी है न्यूज चैनल/ यूपी

व्हाट्सऐप पर समाचार के लिए/ खोज जारी है न्यूज चैनल/ का उपयोग करें।
आपके ग्रुप में add कीजिये। 07398518888
पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे www.khojjarihai.com 👍


एयर प्यूरीफायर टावर🗼 लगाने पर विचार करे दिल्ली सरकार💺: सुप्रीम कोर्ट - दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से शहर में जगह-जगह एयर प्यूरीफायर टावर लगाने पर विचार करने को कहा है। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

दिल्ली: पॉल्यूशन💨 पर मीटिंग से गैरहाजिर सांसद गौतम गंभीर👤 इंदौर में चख रहे जलेबी- स्थगन की वजह दिल्ली के तीन नगर निगमों के कमिश्नरों, डीडीए के उपाध्यक्ष और पर्यावरण सचिव व संयुक्त सचिव का बैठक में अनुपस्थित होना रहा। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

झारखंड: विधानसभा चुनाव🗳️ नहीं लड़ पाएंगे पूर्व सीएम मधु कोड़ा👤 - झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को बड़ा झटका लगा है। अब वह झारखंड विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अभी उनकी अयोग्यता का एक साल और बकाया है। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

महाराष्ट्र: राज्यपाल👤 से कल मिलेंगे🤝 शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस✋ नेता - महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कवायद तेज़ हो गई है। इस बीच खबर है कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेता शनिवार को राज्यपाल बीएस कोश्यारी से मुलाकात करेंगे। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

शरद पवार ने कहा- 👉महाराष्ट्र में गठबंधन✊ सरकार बनेगी और 5 साल🗓️ तक चलेगी'* - एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार बनेगी और 5 साल तक चलेगी। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार के लिए धर्मनिरपेक्षता जरूरी है। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

सुप्रीम कोर्ट⚖️ ने डीके शिवकुमार👤 की जमानत खारिज करने की👉 मांग पर की ईडी की खिंचाई👊- जस्टिस आरएफ नरीमन और एस. रविंद्र भट ने ईडी की ओर से पेश सॉलिसीटर जनरल के उस आग्रह को ठुकरा दिया, जिसमें उन्‍होंने डीके शिवकुमार को दूसरी याचिकाओं पर नोटिस जारी करने की मांग की थी। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

सुप्रीम कोर्ट⚖️ ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर सिंह बंधुओं👥 को अवमानना का दोषी👊 करार दिया* - कोर्ट के अनुसार सिंह बंधुओं ने फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड में अपने शेयर नहीं बेचने के शीर्ष अदालत के आदेश का उल्लंघन किया है।विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

सीजेआई👨‍⚖️ने सुप्रीम कोर्ट⚖️ की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को लिखी चिट्ठी✍️ - सीजेआई रंजन गोगोई ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन सुप्रीम कोर्ट की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को लिखी एक चिट्ठी में मीडिया की सराहना की है। सीजेआई ने कहा है कि वह रिटायरमेंट के बाद पत्रकारों से मिलना चाहेंगे। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

शेयर बाजार📊 में एलआईसी लगाएगी👉 अब तक का सबसे बड़ा दांव💰 - मनीकंट्रोल को सूत्रों ने बताया कि बीते वित्त वर्ष 2018-19 में एलआईसी ने कुल 68,620 करोड़ रुपये का निवेश शेयर बाजार में किया था। जो कि मौजूदा वित्त वर्ष 2019-20 में बढ़कर 72,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

राफेल: राहुल👤 से माफी चाहती है भाजपा🌷, कांग्रेस मुख्यालय के बाहर करेगी प्रदर्शन✊ भाजपा कांग्रेस कार्यालय के बाहर राहुल से माफी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करेगी। इसके अलावा शनिवार से भाजपा राफेल फैसले पर राहुल और कांग्रेस पार्टी की टिप्पणी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

व्हाट्सऐप🤳 जासूसी केस: कांग्रेस नेता आनंद शर्मा👤 की अगुवाई में संसदीय समिति करेगी जांच🔍- गृह मंत्रालय के मामलों की स्थाई संसदीय समिति की अध्यक्षता करने वाले कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि व्हाट्सऐप जासूसी मामले में 15 नवंबर को बैठक होगी। जिसमें इस मामले पर विचार किया जाएगा। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

सभी लेखों को पढऩे के लिए टाइप करें।
खोज जारी है न्यूज चैनल: यूपी

*व्हाट्सऐप पर समाचार के लिए/ खोज जारी है न्यूज चैनल/ यूपी / का उपयोग करें।
आपके ग्रुप में add कीजिये। 07398518888
पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे।


इसरो के मिशन🛰️ 'गगनयान' की उल्टी गिनती शुरू, 👉ट्रेनिंग के लिए रूस रवाना हुए आईएएफ के 7 👏पायलट।भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पहले मानवयुक्त मिशन 'गगनयान' के लिए अंतरिक्ष यात्रियों का चयन कर लिया गया है। कड़े टेस्ट से गुजरने के बाद भारतीय वायुसेना के 12 पायलटों को इसके लिए चुना गया है जिनमें से 7 लोगों को ट्रेनिंग के लिए रूस रवाना कर दिया गया है। (विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

महाराष्ट्र 🌷भाजपा के इस बड़े नेता ने किया 🗣️दावा- 'राज्य में भाजपा की बनेगी सरकार 😱क्योंकि... महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर उठापटक जारी है। खबर है कि अगले हफ्ते तक सरकार बनाने के लिए कवायद भी तेज हो गई है। इस बीच महाराष्ट्र भाजपा के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने शुक्रवार को दावा किया कि भाजपा को 119 विधायकों का समर्थन प्राप्त है और वह जल्द ही राज्य में सरकार का गठन करेगी। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

अयोध्या 🕍मामले पर ओवैसी ने फिर छेड़ा पुराना 😲राग, बोले-मुझे मस्जिद वापस🕌 चाहिए* - अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पूरा देश संतुष्ट है। मगर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी अब भी पुराना राग छेड़े हुए हैं। उन्होंने शुक्रवार को अपना एक इंटरव्यू साझा करते हुए कहा, 'मुझे मेरी मस्जिद वापस चाहिए।' विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

मोदी के मंत्री 🗣️बोले- रोज शादियां हो रहीं, 🚂ट्रेन-प्लेन फुल हैं तो मंदी 😲कैसे है - केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी ने कहा है कि 'हवाईजहाज फुल हैं, रेलगाड़ियों में टिकट नहीं मिल रहे हैं। खूब शादियां हो रही हैं। ये सब हो रहा है क्योंकि लोगों के पास पैसा है और देश की अर्थव्यवस्था ठीक चल रही है। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

आईएनएक्स मीडिया मामले में हाईकोर्ट ने 👎खरिज की चिदंबरम की जमानत📄 याचिका - आईएनएक्स मीडिया मामले में तिहाड़ जेल में बंद चल रहे पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की नियमित जमानत की याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

👉विदाई समारोह में बोले चीफ जस्टिस रंजन 👨‍⚖️गोगोई- मेरा एक हिस्सा हमेशा सुप्रीम कोर्ट🏢 में रहेगा मौजूद। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। शुक्रवार आयोजित फेयरवेल पार्टी में चीफ जस्टिस ने कहा कि 'भले मैं शारीरिक रूप से सुप्रीम कोर्ट में मौजूद न रहूं, लेकिन मेरा एक हिस्सा हमेशा सुप्रीम कोर्ट में रहेगा। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

एमनेस्टी 🇮🇳इंडिया के बेंगलुरु और दिल्ली दफ्तर पर 🕵️सीबीआई की रेड* - मानवाधिकार समूह एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया ग्रुप के दिल्ली और बेंगलुरु स्थित दफ्तरों पर शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने छापा मारा। सीबीआई की यह रेड विदेशी सहायता नियमन अधिनियम के उल्लंघन को लेकर हुई है। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

भाजपा🌷 का राहुल पर तंज, श्याम जाजू बोले🗣️- राफेल नहीं बल्कि राहुल हुए 👎फेल* - देहरादून पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने कांग्रेस और शिवसेना पर जमकर निशाना साधा। राफेल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा ने राहुल गांधी को कटघरे में खड़ा किया। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

राहुल गांधी को 👊झटका, यंग इंडिया को चैरिटेबल ट्रस्ट बनाने की 👎अर्जी खारिज* - आयकर ट्रिब्यूनल ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को झटका दिया है। ट्रिब्यूनल ने राहुल गांधी की यंग इंडिया को चैरिटेबल ट्रस्ट बनाने की अर्जी को खारिज कर दिया। राहुल गांधी ने यंग इंडिया को चैरिटेबल ट्रस्ट बनाने की अर्जी दायर की थी। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

👉हरियाणा में 23 साल में पहली बार ऐसा हुआ, 😲सीएम ने अपने पास नहीं रखा गृह👊 मंत्रालय* - हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के सबसे वरिष्ठ विधायक अनिल विज ने शुक्रवार को गृह मंत्रालय का प्रभार संभाल लिया। हरियाणा में 23 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मुख्यमंत्री ने गृह मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार खुद छोड़कर किसी और कैबिनेट मंत्री या विधायक को दिया हो। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

दिल्ली में 🇮🇳इंडिया आर्ट फेस्टिवल का आयोजन👌, करीब 450 कलाकारों ने लिया 👍हिस्सा* - दिल्ली के त्यागराज स्टेडिम में इंडिया आर्ट फेस्टिवल का आयोजन किया गया है जिसमे देशभर के आर्टिस्ट हिस्सा ले रहे हैं। 14 नवंबर से शुरू हुआ ये फेस्टिवल 17 नवंबर तक चलेगा। अगर आप भी कला के शौकीन तो यहां जरूर जाएं। आपको यहां देशभर के कलाकारों की हुनर देखने को मिल जाएगा। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

सबरीमाला🕍 मंदिर में महिलाओं को सुरक्षा नहीं देगी 😱केरल सरकार* - सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश संबंधी विवाद पर सुनवाई की। इस दौरान यह केस 7 जजों की बड़ी बेंच को सौंप दिया गया। इसके बाद केरल देवासोम बोर्ड मंत्री काडाकंपाली सुरेंद्रन ने कहा कि सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए आने वाली महिलाओं को राज्‍य सरकार की ओर से पुलिस सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाएगी। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

👉संसद का शीतकालीन सत्र 18 से शुरू, पेश होगा 👨‍⚕️डॉक्‍टरों पर हमले में 10 साल सजा वाला😱 बिल। स्वास्थ्य मंत्रालय संसद के शीतकालीन सत्र में उस विधेयक को पेश किए जाने पर जोर देगा, जिसमें ड्यूटी के दौरान डॉक्‍टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने पर 10 साल तक की जेल की सजा का प्रावधान किया गया है।विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

अर्थव्यवस्था💴 को तगड़ा झटका, ग्रामीण इलाकों में 😲उपभोक्ता खर्च में चार दशक की सबसे बड़ी👎 गिरावट अर्थव्यवस्था को एक और झटका देने वाली खबर आई है। देश के ग्रामीण इलाकों में उपभोक्ता वस्तुओं की मांग में पिछले चार दशकों की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इससे लगता है कि अभी अर्थव्यवस्था को सुधरने में काफी समय लगेगा और सरकार को भी मांग बढ़ाने के लिए कई सुधारों पर काम करना होगा। विस्तृत खबर के लिए टाइप करें।

सभी लेखों को पढऩे के लिए टाइप करें।
www.khojjarihai.com

व्हाट्सऐप पर समाचार के लिए खोज जारी है न्यूज चैनल/ का उपयोग करें।
आपके ग्रुप में add कीजिये +917398518888*
पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे 👍
 
सम्पादक: डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र:
मोबाइल। 09453557242/ 07398518888
वेबसाइट: www.khojjarihai.com 
Email: Khojjarihai@gmail.com 

No comments