Breaking News

उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग में करोड़ों का एलईडी घोटाला- एफ आई आर दर्ज, दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग में करोड़ों का एलईडी घोटाला

एफ आई आर दर्ज, दो गिरफ्तार

UPPCL के 26 अरब के PF घोटाले की आंच झेल रही बीजेपी सरकार एक और घोटाले में फंस गयी है,,

सूचना विभाग में करोड़ों रुपये का LED घोटाला हुआ है,,

फर्जी प्रचार वाहनों को LED वैन दिखाकर करोड़ों रुपये हड़प कर लिया गया,,

लखनऊ से लेकर कुंभ मेला तक करोड़ों रुपये का यह घोटाला सामने आया है,,

सूचना विभाग के इस करोड़ों रुपये के घोटाले में हंगामा मचते ही गुपचुप तरीके से हजरतगंज थाने में FIR दर्ज कराई गयी है,,

FIR 6 अलग अलग फर्मों के खिलाफ दर्ज कराई गयी है और पूरे मामले में दो मामूली मुलाजिमों को अरेस्ट किया गया है,,

स्कूटर,मोटरसाइकिल और टैंपो के नंबर को LED वैन दिखाकर टेंडर ले लिया गया,,

पूरा मामला एक साल से फाइलों में अधिकारी दबाए बैठे थे,,

सूचना विभाग मे करोड़ों रुपये के इस घोटाले में नीचे से लेकर उपर तक संलिप्तता है,,

LED घोटाले को दबाने के लिए सिर्फ प्राइवेट कंपनियों पर FIR लिखी गयी है,,

सूचना विभाग के किसी अधिकारी अथवा तत्कालीन मीडिया सलाहकार पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है,,

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग खुद मुख्यमंत्री जी के पास हैं,,

26 अरब के PF घोटाले के बाद योगी सरकार के भ्रष्टाचार का नया खुलासा हुआ है।

सम्पादक: डीपी सिंह चौहान की: खोज जारी है न्यूज चैनल/ की खास खबर:

No comments