लेखपालों की हड़ताल पर गिरी जिलधिकारी की गाज फर्रुखाबाद
लेखपालों की हड़ताल पर गिरी जिलधिकारी की गाज
फर्रुखाबाद --लेखपालों द्वारा हड़ताल एवं कार्य बहिष्कार के चलते जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह के निर्देश पर जनपद में 08 लेखपाल तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं ! साथ ही जनपद में कुल 205 लेखपालों के विरूद्ध सर्विस ब्रेक का नोटिस जारी किया गया है ! उ0प्र0 लेखपाल संघ, फर्रूखाबाद के जिलाध्यक्ष शैदमीर खां, जिलामंत्री अजीत द्विवेदी, तहसील अध्यक्ष, सदर अवनीश शाक्य, तहसील मंत्री सदर श्याम बाबू , तहसील अध्यक्ष अमृतपुर, संजय सिंह, तहसील मंत्री अमृतपुर पवन कुमार, तहसील अध्यक्ष कायमगंज अजय कुमार, एवं तहसील मंत्री कायमगंज कृष्णकान्त के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए तत्काल प्रभाव से इन लोगों को निलंबित किया गया ।
फरुखाबाद से: ब्यूरो: विनोद कुमार दिक्षित के साथ: सुनील कुमार शुक्ला खोज जारी है न्यूज: चैनल: की खास- रिपोर्ट:
फर्रुखाबाद --लेखपालों द्वारा हड़ताल एवं कार्य बहिष्कार के चलते जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह के निर्देश पर जनपद में 08 लेखपाल तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं ! साथ ही जनपद में कुल 205 लेखपालों के विरूद्ध सर्विस ब्रेक का नोटिस जारी किया गया है ! उ0प्र0 लेखपाल संघ, फर्रूखाबाद के जिलाध्यक्ष शैदमीर खां, जिलामंत्री अजीत द्विवेदी, तहसील अध्यक्ष, सदर अवनीश शाक्य, तहसील मंत्री सदर श्याम बाबू , तहसील अध्यक्ष अमृतपुर, संजय सिंह, तहसील मंत्री अमृतपुर पवन कुमार, तहसील अध्यक्ष कायमगंज अजय कुमार, एवं तहसील मंत्री कायमगंज कृष्णकान्त के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए तत्काल प्रभाव से इन लोगों को निलंबित किया गया ।
फरुखाबाद से: ब्यूरो: विनोद कुमार दिक्षित के साथ: सुनील कुमार शुक्ला खोज जारी है न्यूज: चैनल: की खास- रिपोर्ट:
No comments