फर्रूखाबाद: तीन जिलों की पुलिस मिथुन हत्याकांड की गुथ्थी सुलजाने में खुद उलझी
[16/12, 7:55 am] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: तीन जिलों की पुलिस मिथुन हत्याकांड की गुथ्थी सुलजाने में खुद उलझी
फर्रुखाबाद --मिथुन हत्याकांड फर्रुखाबाद के अलावा जनपद शाहजहांपुर एवं मैनपुरी जिले की पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है। रविवार सायं करीब 7 बजे फर्रुखाबाद के पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल मिश्र, स्वाट टीम प्रभारी दिनेश गौतम, कमालगंज थानाध्यक्ष अंगद सिंह, जनपद शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक चन्नाप्पा, स्वाट टीम प्रभारी क्रांतिवीर, एसओ अल्लाहगंज सुधाकर सिंह, एसओ मिर्जापुर दिलीप यादव, थाना कमालगंज के ग्राम गांधीनगर भटपुरा पहुंचे। पुलिस अधीक्षकों ने मिथुन के बहनोई राकेश, उसकी पत्नी सुमन एवं राकेश के भाई गोविंद से उसके दो मंजिला मकान की छत पर एकांत में काफी देर तक पूछताछ की। पूछताछ करने के बाद पुलिस की टीम गांव के बाहर खन्नी बाबा की मजार पर गई। पुलिस ने मजार स्थल का भी काफी गहराई से निरीक्षण किया। मालूम हो कि मिथुन जनपद मैनपुरी के ग्राम नगला मठिया निवासी रछपाल सिंह का 25 वर्षीय पुत्र था। मिथुन 20 जुलाई को बहनोई राकेश के यहां गया था वह पीएसी भर्ती की तैयारी कर रहा था। मिथुन 25 जुलाई को सुबह टहलने गया था। मिथुन के गायब हो जाने पर परिजन उसे तलाश करते रहे। उनको पता चला कि 27 जुलाई को जनपद शाहजहांपुर पुलिस को एक शव मिला है। परिजनों ने शव की मिथुन के रूप में शिनाख्त की। रक्षपाल ने गांव के महाराज सिंह उनके पुत्र मुकेश एवं जितेंद्र तथा कामता प्रसाद के अलावा थाना भोगांव के ग्राम छाछा निवासी राम बिहारी के विरुद्ध पुत्र की हत्या की रिपोर्ट 20 अगस्त को थाना कमालगंज में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में आरोपियों पर मिथुन की गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया। रक्षपाल के अन्य बेटे पुष्पेंद्र की 23 मई को जनपद मैनपुरी में हत्या कर दी गई थी। रक्षपाल ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी से मिलकर पुत्र के हत्याकांड का खुलासा किए जाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही तीनों जिलों की पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है।
=======================================
[16/12, 7:58 am] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: बहन को छेड़ते हुए दबंगों को रोकना भाई को पड़ा महंगा
फर्रुखाबाद --बहन के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का विरोध करने पर दबंगों ने युवक व उसकी चाची पर धारधार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस से कार्यवाही किये जाने पर जानमाल की धमकी दी। चाकू लगने से युवक घायल हो गया। पीडि़त ने घटना के संबंध में आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली में तहरीर दी । पुलिस ने घायल का डाक्टरी परीक्षण कराकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था। कोतवाली क्षेत्र के लकूला गिहार बस्ती निवासी घायल शिवम पुत्र महावीर ने दिये गये प्रार्थना पत्र में दर्शाया कि उसके मोहल्ले के ही रंजीत, राजीव, लल्ला पुत्रगण महेश उसकी दोनों बहनों के साथ आये दिन छेड़छाड़ करते हैं और अश्लील गाने गाकर उस पर फब्तियां कसते हैं। रविवार को आरोपीगणों ने अश्लील गाने गाते हुए उसकी बहनों के साथ छेड़छाड़ कर दी और उनका हाथ पकड़कर बदनियती से खींच लिया। बहनों द्वारा शोर करने पर जब उसकी चाची बचाने के लिए दौड़ी तो आरोपीगणों ने चाची को चाकू मारकर घायल कर दिया। बचाने गये पीडि़त को आरोपियों ने लात-घूसों से मारपीट कर अधमरा कर दिया और चाकू मारकर उसे भी घायल कर दिया। पुलिस में कार्यवाही करने पर जान से मार देने की धमकी ्रदी हैं। कोतवाली पुलिस ने घायल का डाक्टरी परीक्षण कराकर मामले की छानबीन शुरू कर दी।
=======================================
[16/12, 3:49 pm] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: आलू के दामों में उछाल से किसानों के चेहरे खिले
फर्रुखाबाद--आलू के भाव को लेकर आहत रहने वालें किसानों के चेहरे इस सीजन में खिले हुए है। कई साल बाद ऐसा मौका आया है जब किसानों को भाव पाने के लिए भंडारण की तरफ नहीं ताकना पड़ रहा है। रविवार को मंडी के थोक बाजार में आलू 800 सौ रूपये से 850 रूपये पैकेट बिक रहा है| इस हिसाब से लगभग 1600 रूपये कुंतल आलू की बिक्री चल रही है|
सातनपुर आलू मंडी में आलू की आबक ठीक-ठाक होनें से जंहा आढती चैन की बंशी बजा रहे है| वही किसान को अच्छे भाव मिलने से उसका कई वर्षो का घाटा सीधा हो रहा है| फ़िलहाल आलू मंडी में पैकेट के हिसाब से बिक्री किया जा रहा है|
आलू आढती सत्यप्रकाश दीक्षित नें बताया कि रविवार को आलू 800 से 850 रूपये पैकेट बिक्री किया गया|
No comments