Breaking News

मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने गुरुवार को भरखनी ब्लॉक की ग्राम सभा भाहपुर सपहा के निर्माणाधीन वृहद पशु आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने गुरुवार को भरखनी ब्लॉक की ग्राम सभा भाहपुर सपहा के निर्माणाधीन वृहद पशु आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने गुरुवार को भरखनी ब्लॉक की ग्राम सभा भाहपुर सपहा के निर्माणाधीन वृहद पशु आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीडीओ को कई खामियां मिली, जिन्हें निर्धारित समय मे गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

जिला ब्यूरो: कुलदीप सिंह के साथ/ ब्लाक संवाददाता: खोज जारी है न्यूज: चैनल: से: अजय कुमार की खास रिपोर्ट।

भरखनी(हरदोई)।सीडीओ निधि गुप्ता वत्स गुरुवार को भाहपुर सपहा के निर्माणाधीन वृहद पशु आश्रय स्थल पहुंची। यह गौशाला का निर्माण शासन की ओर से लोकनिर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा हैं। 1 करोड़ 20 लाख की लागत से 2.7 हेक्टेयर भूमि पर बन रही इस गौशाला के निरीक्षण के दौरान सीडीओ को बिजली, पानी सहित कई चीजों का अभाव मिला। सीडीओ को बताया गया कि 5 किलो बाट के बिजली कनेक्शन के लिए 2 लाख रुपये जमा करा दिए गए हैं। पानी की व्यवस्था के बारे में सीडीओ को बताया गया कि यह कार्य भी जल्द हो जाएगा। मुख्य गेट एवं कार्यालय सहित कई खामियां मिली। निर्माणाधीन गौशाला में मिली तमाम खामियों को लेकर सीडीओ ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि सारे कार्य हवाहवाई दिखाई दे रहे हैं। सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी विद्या शंकर कटियार को 30 दिसम्बर तक फेंसिंग, खाई आदि कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए वहीं लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अहिरवार को 15 जनवरी तक निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं सीडीओ ने अस्थाई गौशाला में जाने की जहमत उठाना मुनासिब नहीं समझा, जबकि ग्रामीणों ने कई बार सीडीओ से निवेदन किया। शिवम सिंह, अविनेश सिंह, बलराम सिंह, हरिनन्द सिंह, गंगा सिंह, विश्वनाथ सिंह, सत्यवीर सिंह आदि ग्रामीणों की माने तो अस्थाई गौशाला में गायों की दशा बेहद खराब हैं, कई गाय मर चुकी हैं कई मरने की कगार पर है, जबकि इनकी देखरेख करने वाले कर्मचारी धर्मपाल, राजेश, श्रीपाल तो मौजूद मिले लेकिन नरेंद्र नदारद मिले।

भाहपुर सपहा में ही पहले से बनी गौशाला में पशु चिकित्सा अधिकारी व उपपशु चिकित्सा अधिकारी ने निरीक्षण कर जानकारी ली, ग्रामीणों ने बताया की जो पैसा गौशाला के लिए आता है उसका प्रधान सही से उपयोग नही करते जिससे गाय भूखो मर रही है, और ग्रामीणों को कहना है कि सरकार एक गाय को पालने की लिए 30 रुपये रोज देती है उससे तो गाय का भूसा भी नही आ पाता इसलिए सरकार से कहना है कि एक गाय का खर्चा 30 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये रोज किया जाए।
निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी जितेंद्र पांडेय, उपपशु जिला चिकित्सा अधिकारी शाहाबाद शिवकुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी भरखनी, प्रधान राजाराम, सचिव गौरव मिश्रा समेत अन्य संबधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

संवाद सूत्र (U.P) से: आलोक सिंह के साथ/ जिला ब्यूरो: खोज जारी है. न्यूज चैनल : से: कुलदीप सिंह के साथ/ ब्लाक संवाददाता भरखनी से: अजय कुमार की: खास रिपोर्ट।

No comments