Breaking News

20 शिक्षकों के एआरपी परीक्षा हेतु आवदेन पत्र 30 जनवरी तक अनिवार्य रूप से जमा करायें:-हेमन्त राव

खोज जारी है. न्यूज: चैनल: (यूपी) के लखनऊ के आसपास की खास रिपोर्ट:
20 शिक्षकों के एआरपी परीक्षा हेतु आवदेन पत्र 30 जनवरी तक अनिवार्य रूप से जमा करायें:-हेमन्त राव

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों से कहा कि आपको 17 जनवरी को निर्देश दिये गये थे कि अपने विकास खण्ड के 20-20 शिक्षकों के एआरपी परीक्षा हेतु आवदेन पत्र जमा करायें, जिससे रिक्त पदों के सापेक्ष आवेदन पत्र न जमा कराये जाने के कारण 25 जनवरी को परीक्षा सम्पन्न नही करायी जा सकी।
उन्होने पुनः सख्त निर्देश देते हुए कहा कि समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने खण्ड विकास से कम से कम 20 शिक्षकों के एआरपी परीक्षा हेतु आवदेन पत्र 30 जनवरी 2020 तक अनिवार्य रूप से जमा करायें अन्यथा समय से आवेदन पत्र न जमा करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
=======================================
खोज जारी है. न्यूज: चैनल: (यूपी) के लखनऊ के आसपास की खास रिपोर्ट:
जनपद में शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु तत्काल प्रभाव से 14 मार्च तक धारा 144 लागू,

धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व तत्काल सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्यवाही करें:- एडीएम*
========================================

अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा है कि गणतंत्र दिवस के उपरान्त आने वाले माघ मेला, बोर्ड परीक्षा एवं होली त्यौहार आदि आयोजनों में किसी प्रकार की गड़बड़ी/व्यवस्था होने की आशंका से इन्कार नही किया जा सकता, इसलिए जनपद में शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु तत्काल प्रभाव से 14 मार्च 2020 तक धारा 144 लागू की जाती है। उन्होने कहा है कि इस अवधि में कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के आग्नेयशस्त्र जैसे बन्दूक, पिस्टल, रायफल आदि तथा चाकू, छूरी, बरछी, भाला, लाठी, डण्डा आदि लेकर नहीं चलेगें और न ही एक स्थान पर पांच से अधिक व्यक्ति इकट्ठा होगें और न ही कोई व्यक्ति किसी धर्म, जाति, वर्ग एवं समुदाय के प्रति किसी प्रकार की टिप्पड़ी करेगा।
उन्होने कहा है कि किसी प्रकार के प्रचार-प्रसार, रैली एवं जुलूस निकालने के लिए पूर्व में सक्षम अधिकारी से अनुमति देना अनिवार्य होगा तथा जुलूस उन रास्तों से निकलेगा जहां प्रशासन ने रोक लगायी हो और जुलूस एवं रैली के दौरान किसी के द्वारा किसी प्रकार की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नही पहंुचायेगें और किसी मार्ग मंे अवरोध उत्पन्न नही किया जायेगा। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिये है कि धारा 144 का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये और उल्लंघन करने वालों के विरूद्व तत्काल सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्यवाही करें।+91 73559 61093 / बाईक सवार बदमाश दिनद हाड़े रिटायर्ड शिक्षक से ढाई लाख रुपयो से भरा बैग छीनकर हुए फरार*
इसघघंथ

व4बेख़ौफ़ बदमाश ने दिन दहाड़े बैग छीन कर दी यूपी पुलिस को बड़ी चुनौती*

*खोज जारी है. न्यूज: चैनल: (यूपी) के लखनऊ के आसपास की खास रिपोर्ट: फतेहपुर बाराबंकी* से:

*पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई ब्लू लाइन को क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर*
खोज जारी है. न्यूज: चैनल: (यूपी) के लखनऊ के आसपास की खास रिपोर्ट:

विका स खंड सुरसा विद्युत उपकेंद्र के उमरापुर गांव में बीते एक वर्ष ने विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप पडी थी जिसको लेकर ग्राम वासियों की शिकायत पर मंगलवार को सांडी विधायक ने प्रभाष कुमार ने समस्या का संज्ञान लेते हुए अधीक्षण अभियंता विद्युत द्धितीय को उमरापुर गांव की आपूर्ति बहाल कराए जाने को लेकर पत्र लिखा है।।                                                              उमरापुर ग्राम वासियों में प्रमुख रूप से प्रधान लाल मोहम्मद रामनिवास पाल रामेश्वर जगदीश प्रसाद जितेंद्र कुमार मेवाराम अनिल कुमार आदि ने आरोप लगाते हुए बताया की सुरसा विद्युत उपकेंद्र से उमरापुर गांव को जाने वाली लाईन काफी जर्जर और जगह -जगह झुलती हुई है जिससे आए दिन लोकल फाल्ट होते रहते थे करीब एक वर्ष पूर्व गांव जाने वाली लाईन टूट गई थी जिसके बाद कई बार उपकेन्द्र पर गांंव की लाईन चालू कराने की मांग की गई लेकिन कई बार कहने के बाद भी आज तक लाईन नहीं जोडी गई जिसकारण लोगोंं को काफी परेशानियां होती है विद्युत उपकरण शोपीस बने हुए मोबाइल चार्ज करने के लिए लोगों को दूसरे गांव जाना पडता है मंगलवार को उक्त लोगों ने मामले की शिकायत क्षेत्रीय विधायक प्रभाष कुमार से की हैं।जिसका संज्ञान लेते हुए विधायक ने अधीक्षण अभियंता को उमरापुर गांव की विद्युत बहाल कराए जाने को लेकर पत्र लिखा है।:
=======================================

 बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के एक ही गांव में तबाडतोड दो चोरियों।नगदी सहित लाखों का माल चोरी।।                                             हरदोई -बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में चोरों ने बीती रात तबाडतोड दो चोरियां की जिसमें पहली चोरी गांव निवासी पूर्व प्रधान राघवेन्द्र सिंह के घर तो दूसरी चोरी उनके पडोसी के घर में की घटना में दोनों घरों से करीब सत्तर हजार की नगदी सहित लाखों के जेवरात पार कर दिये घटना की जानकारी तब हुई जब लोग सुबह सो कर ऊठे पुलिस के आधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पीडित परिजनों से पूछताछ की।

*खोज जारी है. न्यूज: चैनल: (यूपी) के लखनऊ के आसपास की खास रिपोर्ट:
=======================================
: शहर कोतवाली क्षेत्र के लालपालपुर -सुरसा मार्ग पर महेशपुर गांव की मोंड के पास सोंमवार शाम टैक्टर की टक्कर से गंम्भीर रूप से घायल होकर बेहोश हुए बाईक सवार युवक की जिलाअस्पताल में मौत हो गई घपना की सूचना पर पहुचें परिजनों ने घायल की पहचान मनीराम पुत्र मुंशी निवासी अहिरोरी के रूप में की।                                                               मृतक के भाई छोटक्के ने बताया की मनीराम अविवाहित था और वह घर पर ही रहकर खेतीबाड़ी करता था सोंमवार शाम को मनीराम अहिरोरी से बाईक पर सुरसा थाना क्षेत्र के बंधिंया मजरा खजुरहरा गांव निवासी मौसा के घर कहकर गया था जहाँ पर लालपालपुर से सुरसा जाने वाले मार्ग पर महेशपुर गांव के पास टैक्टर ने उसकी बाईक में टक्कर मार दी थी जिसमें मनीराम गंम्भीर रूप घायल होकर बेहोश हो गया जबकि टैक्टर चालक टैक्टर सहित मौके से फरार हो गया था स्थानीय लोगों ने घायल युवक को जिलाअस्पताल भिजवाया जहां पर किसी तरह सूचना से पहुचे परिजनों ने उसकी पहचान मनीराम पुत्र मंशी के रूप में की वहीं पर इलाज के दौरान ही मनीराम ने दम तोड दिया वह तीन भाईयों में बीच का था।

*खोज जारी है. न्यूज: चैनल: (यूपी) के लखनऊ के आसपास की खास रिपोर्ट: 

No comments