Breaking News

फर्रूखाबाद: प्रत्येक रविवार को लगेगा स्वास्थ्य केंद्रों पर अब आरोग्य मेला

खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: प्रत्येक रविवार को लगेगा स्वास्थ्य केंद्रों पर अब आरोग्य मेला
फर्रुखाबाद--अब प्रत्येक रविवार को प्राथमिक और नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले लगेगे। कल 2 फरवरी को जिलाधिकारी एवं विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर जहानगंज में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का उद्घाटन करेगे। मेलों के सम्बंध में मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए हैं। यह आरोग्य मेला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और आयुष मिलकर लगाएंगे। इस मेले में 108 तथा 102 एम्बुलेंस सेवा गाड़िया भी मौजूद रहेंगी। मेला में आयुष्मान भारत योजना के लिए गोल्डन कार्ड का भी कैम्प लगाया जाएगा। नागरिकों को स्वस्थ्य रखने के लिए जरुरी है कि स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों के नजदीक पहुंचाया जाए। जिससे शुरुआत में ही रोगों की पहचान हो सके। आरोग्य मेला में आने वाले डाक्टर कार्य योजना बनाकर संक्रमण रोगों को रोकने का काम करेंगे। आरोग्य मेला का नोडल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को बनाया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 चंद्रशेखर ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देश मिलने के बाद संबंधित विभागों को अवगत करा दिया गया है। माइक्रोप्लान तैयार हो चुका है।
सीएमओ ने बताया कि मेले में आयुष्मान भारत योजना, संक्रामक रोगों और स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही कहा कि जनपद के 31 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 2 फरवरी से माह के हर रविवार को आरोग्य मेला आयोजित किया जायेगा। जिसमें लोगों के स्वास्थ्य की जाँच के साथ साथ दवा भी दी जाएगी।
=======================================

खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: पूर्व विधायक महरम सिंह को किया गया याद
फर्रुखाबाद --एक जमाने में मेला रामनगरिया को पंख लगाने वाले पूर्व विधायक स्वर्गीय महरम सिंह को याद किया गया और उनके सादगी भरे जीवन पर विचार व्यक्त किये गये। मेला परिसर में बने सांस्कृतिक पांडाल में गाँधी विचार मंच की तरफ से मेला रामनगरिया के संस्थापक पूर्व विधायक महरम सिंह को याद किया गया। मुन्ना लाल राठौर ने अपनी टीम के साथ आल्हा गाकर लोगों का मन मोह लिया। इसके साथ ही साथ वैभव सोमबंशी नें कैशियों व सिमरन कौर ने तबले पर संगत कर संगीत की सुगंध से पूरा पंडाल महका दिया। इसके साथ ही पूर्व विधायक के जीवन पर प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, भाजपा नेत्री मिथिलेश अग्रवाल, अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, रविन्द्र सिंह, प्रदीप सिंह राठौर आदि रहे। मंच के जिलाध्यक्ष जगपाल राठौर नें सभी का स्वागत किया।

फरुखाबाद: से: ब्यूरो: सुनील कुमार शुक्ला: की: खास- रिपोर्ट:

No comments