Breaking News

फर्रूखाबाद: पैसे की खातिर की थी हत्या कन्हैया शाक्य का हत्यारा पकड़ा गया

खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: पैसे की खातिर की थी हत्या कन्हैया शाक्य का हत्यारा पकड़ा गया
फर्रुखाबाद --कोतवाली कायमगंज पुलिस ने कन्हैया शाक्य हत्याकांड का पर्दाफाश कर हत्यारे मुदस्सिर को गिरफ्तार कर लिया है। कायमगंज के इंस्पेक्टर विनय प्रकाश राय की टीम ने ग्राम रायपुर खास निवासी मुदस्सिर पुत्र अमीरुद्दीन को आज सुबह सीपी तिराहा यात्री शैड के निकट गिरफ्तार किया। मुदस्सिर के पास कन्हैया की हत्या में प्रयोग किया गया मफलर एवं 1200 रुपए बरामद हुए हैं।
मुदस्सिर ने पुलिस को बताया कि मुझे पता चला कि कन्हैया के पास 20 हजार रुपये हैं मैंने 9 जनवरी की शाम गांव के लड़कों से बाबर खां के खेत में मुर्गा बनवा कर दावत उड़ाई थी कन्हैया को भी मुर्गे के साथ ही शराब की दावत दी थी। गांव वालों के चले जाने पर कन्हैया खेत की मेड पर खड़ा होकर शराब के नशे में गाना गाने लगा था मैंने बातचीत करके कन्हैया को काफी देर तक उलझाये रखा जब अंधेरा हो गया तब कन्हैया को पीठ के बल घसीट कर राकिव शाह के सरसों के खेत में ले गया।
वहाँ कन्हैया को मुंह के बल पटक दिया और कन्हैया के ही मफलर से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी कन्हैया के पास 1800 रुपए मिले थे। दूसरे दिन नशेड़ी श्रीकृष्ण उर्फ कन्हैया शाक्य का शव मिलने पर कोहराम मच गया। कन्हैया मोहल्ला गनाई ग्राम रायपुर खास निवासी दिवारी लाल का 28 वर्षीय नशेड़ी पुत्र था अविवाहित कन्हैया ने बीते दिन बैंक खाते से 2 हजार रुपये निकाले थे वह दिन के 2 बजे घर से गायब था। कन्हैया का शव गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर राकिव शाह के सरसों के खेत में पट पढ़ा देखा गया था। सूचना मिलने पर सीओ अवनीश कुमार, इंस्पेक्टर विनय प्रकाश राय चौकी इंचार्ज ज्ञानेश्वर प्रसाद, दरोगा नरसिंह आदि पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच पड़ताल की थी पुलिस ने हत्याकांड का सुराग लगाए जाने के लिए खोजी कुत्ते एवं फॉरेंसिक टीम को लगाया गया था।  कन्हैया चार भाइयों में सबसे छोटा था उसके खाते में प्रधानमंत्री फसल योजना के रुपए आए थे।
========================================
खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: बीमारी से तंग बीमार ने फांसी लगा जान दी
फर्रुखाबाद --बीते काफी लम्बे समय से बीमारी से परेशान अधेड़ नें फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
थाना क्षेत्र के ग्राम वीरपुर निवासी 55 वर्षीय अखिलेश भदौरिया लगभग एक वर्ष से बीमारी से परेशान हो गये थे। उसे मानसिक समस्या भी थी। सैफई मेडिकल कालेज से इलाज चल रहा था। मानसिक संतुलन खराब होनें से वह कई दिन से खुदकुशी करने का प्रयास कर रहे थे। शुक्रवार रात लगभग 3 बजे अखिलेश घर से बिना किसी को कुछ भी बताये टार्च और रस्सी लेकर चले गये और ब्रहमा निवासी हरिहरपुर के बाग में नीम के पेड़ में रस्सी से फांसी लगा ली। एसआई संजय सिंह ने पंचनामा की कार्यवाही की । बगैर पीएम के दाह संस्कार किया गया।

No comments