Breaking News

फर्रूखाबाद: यह है राजनीती गरीबों को मारो अमीरों के पैरिकारों

खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: यह है राजनीती गरीबों को मारो अमीरों के पैरिकारों
फर्रुखाबाद --नगर पंचायत कमालगंज के द्वारा आज अतिक्रमण हटाओ अभियान या गरीबों के साथ मजाक जिसमें दुकानदारों के आगे पडी तिरपाल व तख्त आदि सामान को हटाने की हिदायत दी गई लेकिन उन्होंने शाम को हटा लूंगा लोगों ने कहकर बहाना बनाया और तिराहे से आगे एके कोल्ड तक  व रेलवे रोड पर अतिक्रमण अभियान फीका पड़ गया अधिकारियों की  मौजूदगी में बड़े दुकानदारों ने अपने दुकान के आगे लगे सामानों को नहीं हटाया व कुछ लोग दुकानदारों की हिमायत करते हुए  लोग दिखे व दुकानदारों के पक्ष में उन्होंने कहा कि सामान जल्दी हटा लिया जाएगा कहकर चलता किया व दुकानदारों को कल तक का समय दिया गया अधिकारियों की तरफ से अतिक्रमण हटाने की मौके पर सीओ अमृतपुर व थानाध्यक्ष अंगद सिहं  इओ मुन्ना लाल कमालगंज नगर पंचायत सफाई कर्मचारी मौजूद रहे !
=======================================

खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: इसे कहते हैं प्यार पुलिस का जनता से यार
फर्रुखाबाद -- नवाबगंज थाने के दरोगा विनोद कुमार का बीते दो दिन पूर्व फैजबाग चौकी के लिए तबादला हो गया था। वहीं बवना चौकी इंचार्ज राजेश कुमार का तबादला कंपिल थाना क्षेत्र के सिवारा चौकी के लिए हो गया था। आज पुलिस फोर्स के साथ-साथ जनता के लोगों ने दरोगा लोगों के विश्वसनीयता तथा व्यवहार को देखते हुए बैंड बजा कर तथा फूल मालाएं डालकर दोनों दरोगा को विदाई दी। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण, दरोगा भभूती प्रसाद, दरोगा नितिन कुमार, दरोगा आशू कुमार, दरोगा सुबोध कुमार, दरोगा रहमत खान, दरोगा दया महेश के साथ-साथ जनता के लोग भी प्रदीप यादव दीपू प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी, यशवीर सिंह आर्य, राजीव यादव प्रधान क़ुतुबउद्दीनपुर, अजय राज यादव, विजय यादव, विमलेश गुप्ता, नितिन यादव सहित लगभग एक सैकड़ा लोग मौजूद रहे। सभी ने फूल मालाओं से स्वागत किया।

No comments