Breaking News

जैसा कि आपको बताएं थाना मदनापुर के अंतर्गत आने वाला गांव रहदेवा मैं एक महिला से की छेड़छाड़

ब्रेकिंग न्यूज़

मदनापुर शाहजहांपुर
खोज जारी है न्यूज़ चैनल: खास रिपोर्ट।

जैसा कि आपको बताएं थाना मदनापुर के अंतर्गत आने वाला गांव रहदेवा मैं एक महिला से की छेड़छाड़ राकेश शर्मा पुत्र शिवनारायण शर्मा वह आनंद शर्मा उर्फ सानू एवं अभिषेक शर्मा उर्फ भानु रश्मि उर्फ सोनी इन सभी दबंग व्यक्तियों ने पीड़ित महिला के घर पर  अचानक  आकर संध्या पांडे को मारा पीटा भी और बंधक बना कर के छेड़छाड़ की जबकि महिला तीन-चार दिन से चक्कर काट रही थी थाने के लेकिन नहीं मिल पा रहा था न्याय फिर जब सूचना मिली मानवाधिकार को तब सूचना को अवगत करा कर मुकदमा पंजीकृत कराया गया

उत्तर प्रदेश से संवाद सूत्र उदयवीर सिंह की रिपोर्ट

No comments