Breaking News

जनता की गलतफहमी दूर करने निकले युवा भाजपाई फर्रुखाबाद/ फर्रुखाबाद --पांचाल घाट स्थित मेला रामनगरिया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से लगने जा रहा है। जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर मेला रामनगरिया को कई सेक्टरों में बांटा गया है।

[1/1, 5:03 pm] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद:
जनता की गलतफहमी दूर करने निकले युवा भाजपाई
फर्रुखाबाद --आज CAA और NRC को लेकर जो जनता के अंदर गलतफहमी विपक्षि दलों द्वारा पैदा की गई है उसको दूर करने के लिए युवा भाजपाईयों ने गंगा नगर मोहल्ले की गलियों में घर घर जाकर दूर करने की कोशिश की इसमें युवा भाजपा नेता गुंजन अग्निहोत्री ने इस टोली की अगुवाई की उनके साथ कई युवा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे !


[1/1, 7:34 pm] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: भगवा रंग में इस बार रंगेगा मेला रामनगरिया
फर्रुखाबाद --पांचाल घाट स्थित मेला रामनगरिया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से लगने जा रहा है। जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर मेला रामनगरिया को कई सेक्टरों में बांटा गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहेगा और कई चौकियां बनायी गयी हैं। घाटों पर टॉवर वाच के साथ पुलिस तैनात रहेगी। सांस्कृतिक पांडाल को भगवा रंग में सजाने के लिए तैेयारियां चल रही हैं। मेला प्रभारी उप जिलाधिकारी के निर्देशन में विभिन्न क्षेत्रों में दुकानों व पांडालों का आवंटन हो चुका है। जिसको लेकर लोगों ने तैयारियां शुरु कर दी हैं और दूरदराज से आने वाले लोग अपने पांडाल में रहने खाने की व्यवस्था के साथ पहुंच रहे हैं। इटावा की प्रदर्शनी व मेले में सरकस व अन्य विधाओं एवं सांस्कृतिक पांडालों का लगना शुरु हो गया है। सिलाई मास्टर भगवा रंग से सांस्कृतिक पांडाल को सजाने के लिए अपने साथियों के साथ कपड़े की सिलाई कर रहे हैं। वहीं मेले में कल्पवासी व साधु संतों के लिए शौचालय बनाये गये हैं। जगह-जगह पर हैंडपंप लगाये जा रहे हैं। इस बार मेले को धूम्रपान निषेध घोषित किया गया है। जो भी व्यक्ति मेला परिसर में गुटखा, तम्बाकू बेचते या खाते पाया गया उस पर जुरमाना वसूला जायेगा। यह निर्देश जिलाधिकारी व मेला प्रभारी एसडीएम ने दिये हैं। बुधवार को तैयारियों की व्यवस्था का जायजा लिया गया और लोगों से बातचीत की गयी। जिसमें मिनी कुंभ की तर्ज पर गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुये मेले का आयोजन हो रहा है।
संवाद सूत्र (U.P) से: आलोक सिंह के साथ/ संवाद सूत्र (U.P) से: उदयवीर सिंह जिला ब्यूरो: खोज जारी है. न्यूज चैनल : से: कुलदीप सिंह: की: खास रिपोर्ट।

No comments