Breaking News

फरुखाबाद: नये बुलबुल कोल्ड का आज हुआ भव्य उद्द्घाटन

फरुखाबाद: नये बुलबुल कोल्ड का आज हुआ भव्य उद्द्घाटन
फर्रुखाबाद --आज रजीपुर में पूर्व बिधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी की  बुलबुल फर्म के एक नये कोल्ड स्टोरेज का भव्य उद्घघाटन हुआ जिसमें विलग्राम के जनाब उबेश मियां द्वारा फातिया पढ़ा कर शीतगृह की मशीनों को चालू किया गया !शीतगृह के उद्घाघाटन के मौके पर क्षेत्र के तमाम किसानो को आमंत्रित किया गया था ! उन सभी के लिए काफी नास्ते का प्रबंध भी बड़े ही अच्छे ढंग से किया गया ! इस मौके पर पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी, अरशद जमाल सिद्दीकी, रासिद जमाल सिद्दीकी, रज्जु खां, उमेश यादव, नफीस हुसैन, दिलसाद खां, नरेंद्र सिंह, एजाज खां, वासिद खां, इसरार अली, मुबीन सिद्दीकी, सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे !

फरुखाबाद: से: ब्यूरो: सुनील कुमार शुक्ला: की: खास- रिपोर्ट:

No comments