Breaking News

खोज जारी है. न्यूज: चैनल: खास- रिपोर्ट: *यहां प्लाट खरीदने से बचें वरना हो सकता है नुकसान

 खोज जारी है. न्यूज: चैनल: खास- रिपोर्ट: *यहां प्लाट खरीदने से बचें वरना हो सकता है नुकसान!*

हरदोई:- कम रेट का झांसा देकर बाईपास की जमीन पर प्रोपर्टी डीलर कर रहे हैं प्लाटिंग_
.
*हरदोई।* अगर आप शाहजहांपुर रोड पर चौपाल सागर के आसपास प्लाट खरीद रहें हैं तो जल्दबाजी बिल्कुल न करें, वरना नुकसान हो सकता है। क्योंकि यहां से बाईपास निकलने वाला है, इसके लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने पूरी तैयारी कर ली है। वह भूमि भी चिन्हित हो चुकी है जहां बाईपास बनेगा।

दरअसल यह बाईपास जनपद के सुगम यातायात में बेहद सहायक होगा, और शहर के लोगों को जाम से राहत भी मिलेगी। इसलिए जिलेवासियों के लिए ये खुशी की बात है, वहीं कुछ प्रोपर्टी डीलर इस बाईपास को मुसीबत मान रहे हैं क्योंकि उनकी भूमि इस बाईपास के जद में आ रही है। इसके लिए प्रोपर्टी डीलरों ने जल्द ही जमीन खाली करने की ठान ली है, वह किसी भी सूरत में नुकसान नही उठाना चाहते इसलिए उन्होंने खरीददारों से धोखाधड़ी करने का नया तरीका अपनाया है। इस धोखाधड़ी को उजागर करते हुए।
खोज जारी है. न्यूज: चैनल: की: टीम ने मामले की पड़ताल की और सच- को- उजागर किया।
आपको ये भी बता दें कि ये बाईपास शाहजहांपुर फोरलेन स्थित कुर्रिया व चौपाल सागर के बीच से डाइवर्ट होगा, जो सधई बेहटा रोड व बावन व बिलग्राम रोड क्रॉस करते हुए लखनऊ राज्यमार्ग से जुड़ेगा। इसके लिए NHAI ने भूमि चिन्हित कर कार्यवाही बढ़ा दी है।
ऐसे में अगर आप उक्त एरिया में कोई जमीन या प्लाट खरीदना चाहते हैं तो जरा सावधानी बरतें, जल्दबाजी बिल्कुल न करें। क्योंकि खरीददारों को प्रलोभित करने के लिए प्रोपर्टी डीलरों ने इस इलाके की भूमि के बेहद कम रेट प्रदर्शित किए हैं। कम पैसे के लालच में लोग यदि जमीन खरीदते हैं तो उन्हे नुकसान उठाना पड़ सकता है।
हालांकि NHAI द्वारा अधिग्रहित भूमि का मुआवजा तो दिया जाता है किन्तु स्क्वायर फुट वर्ग के हिसाब से खरीदी गई जमीन का प्रति बीघा के हिसाब से ही धनराशि दी जाएगी जो प्लाट की कीमत की अपेक्षा बेहद कम होगी।
.
*भू-माफियाओं ने किया था खेल-*

हरदोई। हाइवे से सटी हुई बेशकीमती जमीन का अधिग्रहण न हो, इसके लिए स्थानीय भू माफियाओं ने लाखों रुपये खर्च कर बायपास को कुर्रिया गांव से निकालने का खाका तैयार करा लिया था, जिसकी जद में तमाम नागरिकों के घर आ गए थे। हाईकोर्ट के आदेश पर नागरिकों के घर बच गए और बाईपास पूर्व निर्धारित नक्शे के आधार पर बनाये जाने का निर्देश हुआ।
.
*इस गाटा संख्या की भूमि लेने से बचें-*

हरदोई। शाहजहांपुर रोड की तरफ से जैसे ही बाईपास डाइवर्ट होगा उसके कुछ गाटा संख्या हमें मिले हैं, जो हम आपसे साझा कर रहे हैं- 654, 655, 613, 614, 615, 616, 648, 658, 649, 660, 263, 266, 267, 310, 315, 316, 319 आदि हैं।
=======================================
खोज जारी है. न्यूज: चैनल: की खास- रिपोर्ट:
मार्ग किनारे खेत में पडा मिला युवक का शव।हत्या की आशंका।।   
                                              पाली थाना क्षेत्र के खेतौली गांव के पास शनिवार सुबह हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का शव मिला संदिग्ध अवस्था में शव पडे मिलने की खबर से मौके पर भारी भीड इकट्ठा हो गई सूचना पर पहुची पाली पुलिस व आलाधिकारियों ने मौके की पडताल करते हुएं शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ।
=======================================
खोज जारी है. न्यूज: चैनल: की खास- रिपोर्ट:
ब्रेकिंग -रोडवेज की टक्कर से टैक्टर सवार युवक की मौत व एक घायल।। 

 बघौली थाना क्षेत्र के लखनऊ मार्ग पर गोपीपुरवा के पास के पास शनिवार को रोडवेज बस ने टैकटर को टक्कर मार दी जिसमें टैकटर सवार खजुरमई निवासी युवक की मौत हो गई जबकि साथी युवक घायल हो गया मौके पर पहुची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल भिजवाया और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेजा ,घटना से परिवार में मचा कोहराम ।
=======================================
खोज जारी है. न्यूज: चैनल: की खास- रिपोर्ट:
रोडवेज कर्मचारी ने दिव्यांग को चलती बस से उतारा, शिकायत के बाद सुलह का दबाव*
.
हरदोई। रोडवेज के कंडक्टर पर एक दिव्यांग यात्री ने बदसलूकी का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। शिकायत के बाद दिव्यांग पर सुलह का दबाव बनाया जा रहा है।
दिव्यांग राजीव कुमार ने बताया कि वह 17 जनवरी को फरुखाबाद गया था, हरदोई वापस आने के लिए वह पांचाल घाट से रोडवेज की बस संख्या UP30T2070 पर सवार हुआ। जब परिचालक प्रवीण कुमार ने टिकट लेने की बात की तो राजीव ने अपना दिव्यांगता यूडीआईडी कार्ड संख्या यूपी2410319840003896 दिखाया।

आरोप है कि उक्त परिचालक ने कार्ड को बिना जांचे परखे फर्जी बताते हुए राजीव कुम को धक्का देकर नीचे उतार दिया। किसी तरह से दिव्यांग ने हरदोई पहुच कर प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की। जब इस प्रकरण में केंद्र प्रभारी हरिओम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त परिचालक को नोटिस जारी कर दिया गया है, जिसकी नियत तिथि आज है। जल्द ही दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी। अब देखना यह है कि क्या कार्यवाही विभाग अपने कर्मचारी पर कर पायेगा या दिव्यांग पर अनैतिक दबाव डालकर मामले पर्दा डाल दिया जाएगा।
=======================================
खोज जारी है. न्यूज: चैनल: की खास- रिपोर्ट:
हरदोई जनपद के सांस्कृतिक धरोहर ऐतिहासिक,

धार्मिक व परंपरागत मेला श्री राम लीला में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की बारात व शोभायात्रा दिनांक 2 फरवरी 2020 दिन रविवार को समय दिन के 2:00 बजे से श्री राम लीला मेला नुमाइश मैदान से नगर भ्रमण हेतु प्रस्थान करेगी। बारात में लगभग 40 झांकियां जिसमें 22 झांकियां ट्रैक्टर ट्राली तथा 16 झांकियां घोड़ों वाली बगियो पर व एक सिंहासन जीप वाला वह सिंहासन मेला कमेटी वाला (जिस पर भगवान के स्वरुप रहेंगे) भी हैं। इनके पीछे आर्म्स गार्ड सदा की भांति रहेंगे। बारात में छह-सात बैंड, 12 से 15 तक रोड लाइटें, लिल्ली घोड़ी का नृत्य आदि के साथ पूरी साज-सज्जा के साथ आतिशबाजी तथा फूलों की वर्षा करते हुए निकलेगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस नुमाइश मैदान रात लगभग 10:00 से 11:00 आएगी। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि भगवान श्री रामचंद्र जी की बारात का स्वागत अपने द्वार पर करें। वैसे शहर में बारात के स्वागत की भव्य तैयारी शहर के लोग कर रहे है जमकर!!
संवाद सूत्र (यूपी) आलोक सिंह के / व/ संवाद सूत्र (यूपी) उदयवीर सिंह के साथ/ ब्यूरो: जनपद: हरदोई: से: कुलदीप सिंह/खोज जारी है. न्यूज: चैनल: की खास- रिपोर्ट:

No comments