प्रधान पद का उप चुनाव शांति पूर्ण सम्पन्न,,मत दाताओं में दिखा जोस
*प्रधान पद का उप चुनाव शांति पूर्ण सम्पन्न,,मत दाताओं में दिखा जोस
*तीन प्रत्याशियों के बीच प्रधान पद के उपचुनाव में 1839 पड़े मतों में बंद हुआ सभी तीनों प्रत्याशियों का भाग्य*
*कछौना (हरदोई) :* विकास खंड कछौना के ग्राम पंचायत बरौली में सोमवार को प्रातः आठ बजे से शुरू हुए मतदान में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें लग गयी
, 2833 मतदाताओं वाली ग्राम पंचायत में 5 बजे मतदान समाप्त होने के बाद 64.913 प्रतिशत मतदान हो गया हैं। चुनाव मैदान में निवर्तमान प्रधान राजेन्द्र गौतम,पूर्व प्रधान अनिता मिश्रा पत्नी ओम प्रकाश मिश्र व अनुज मिश्र पुत्र ओम प्रकाश मिश्र है, तीनो का भाग्य मत पेटियों में बंद हो गयाहैं।
बताते चले कि उच्च न्यायालय ने बीते वर्ष सितंम्बर में प्रधान पद का चुनाव रद्द कर दिया था। प्रधान राजेन्द्र गौतम जब प्रधान चुने गए थे। उस समय क्षेत्र पंचायत सदस्य थे। जिसको लेकर शिकायते हुई, लेकिन शिकायत कर्ता को जब कामयाबी नही मिली, तो उच्च न्यायालय में अर्जी दी गयी थी। जहाँ से पुनः चुनाव कराने का निर्देस हुआ था। मत गणना बुधवार को ब्लाक परिसर कछौना में होगी। पूरे दिन तहसील दार, सण्डीला अम्बिका चौधरी, कोतवाल कछौना राय सिंह यादव व थानाध्यक्ष बघौली फूल चन्द्र सरोज भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे।
ब्यूरो: कुलदीप सिंह: खोज जरी है. न्यूज: चैनल: हरदोई: से: खास: रिपोर्ट:
*कछौना (हरदोई) :* विकास खंड कछौना के ग्राम पंचायत बरौली में सोमवार को प्रातः आठ बजे से शुरू हुए मतदान में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें लग गयी
बताते चले कि उच्च न्यायालय ने बीते वर्ष सितंम्बर में प्रधान पद का चुनाव रद्द कर दिया था। प्रधान राजेन्द्र गौतम जब प्रधान चुने गए थे। उस समय क्षेत्र पंचायत सदस्य थे। जिसको लेकर शिकायते हुई, लेकिन शिकायत कर्ता को जब कामयाबी नही मिली, तो उच्च न्यायालय में अर्जी दी गयी थी। जहाँ से पुनः चुनाव कराने का निर्देस हुआ था। मत गणना बुधवार को ब्लाक परिसर कछौना में होगी। पूरे दिन तहसील दार, सण्डीला अम्बिका चौधरी, कोतवाल कछौना राय सिंह यादव व थानाध्यक्ष बघौली फूल चन्द्र सरोज भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे।
ब्यूरो: कुलदीप सिंह: खोज जरी है. न्यूज: चैनल: हरदोई: से: खास: रिपोर्ट:
No comments