➡दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह का चुनावी कार्यक्रम, दिल्ली में जनसभाएं करेंगे अमित शाह, कोंडली, त्रिलोकपुरी, गांधीनगर, कृष्णा नगर में जनसभा।
खोज जारी है न्यूज: चैनल: पर देखिए- बड़ी ख़बरें।।।
➡दिल्ली- सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, राम मंदिर पर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, इसी हफ़्ते ट्रस्ट के गठन का ऐलान होगा-सूत्र, ट्रस्ट के गठन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है-सूत्र, राम मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट होगा , SC ने 9 फरवरी तक की तारीख तय कर रखी, संसद सत्र में ट्रस्ट के गठन का ऐलान हो सकता है, मस्जिद के लिए भी जमीन के आंवटन का ऐलान होगा।
➡दिल्ली- उर्वशी चूडावला ने अंतरिम बेल अर्जी दाखिल की, मुंबई सेशन कोर्ट में बेल अर्जी दाखिल की, उर्वशी चूडावला पर राजद्रोह का केस चल रहा, शरजील इमाम के समर्थन में नारे लगाए थे।
➡दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह का चुनावी कार्यक्रम, दिल्ली में जनसभाएं करेंगे अमित शाह, कोंडली, त्रिलोकपुरी, गांधीनगर, कृष्णा नगर में जनसभा।
➡दिल्ली- शरजील इमाम की गिरफ्तारी का मामला, 11 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया, SIT ने पूछताछ के लिए आज बुलाया है।
➡लखनऊ- योगी सरकार की कैबिनेट बैठक, थोड़ी देर में शुरू होगी कैबिनेट बैठक, लोक भवन में होगी कैबिनेट बैठक, सीएम योगी के नेतृत्व में कैबिनेट बैठक, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी।
➡पीलीभीत- पीलीभीत में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप, मरीज में कोरोना के लक्षण मिलने से हड़कंप, कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, सीएमओ ने जांच के लिए भेजी विशेष टीम, टीम ने ब्लड सैम्पल लेकर जांच को भेजा, पूरनपुर तहसील के शाहगढ़ गांव का मामला।
➡बस्ती- एएनएम और शिक्षक पर की कार्रवाई, मातृ वंदना योजना जानकारी न देने पर कार्रवाई, जिलाधिकारी ने सरिता को किया निलंबित, गुटखा खाने वाले प्रिंसिपल को लगाई फटकार, प्रिंसिपल को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने का निर्देश, सल्टौआ गोपालपुर के माझा खुर्द में कार्रवाई।
➡गाजियाबाद- मुख्यमंत्री की सुरक्षा के साथ बड़ा खिलवाड़, फ्लीट में लगी एम्बुलेंस में नहीं था डॉक्टर, आई सर्जन,पैथोलॉजिस्ट को भेजकर की खानापूर्ति, कार्डियोलॉजिस्ट और एनेस्थेटिक नहीं थे शामिल, प्रमुख सचिव ने डीएम,सीएमओ को नोटिस भेजा, सीएमओ ने मामले में दिए जांच के आदेश।
➡मेरठ- 20 दिसंबर को नमाज के बाद हिंसा का मामला, हिंसा प्रभावित इलाकों की गलियों में लगे गेट, पुलिस दबिश से बचने के लिए लोहे के गेट लगाए, संकरी गलियों में लगे गेटों से पुलिस को दिक्कत, लिसाड़ी रोड इलाके से पुलिस कर रही गिरफ्तारी।
➡गोंडा- कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई मतगणना, ग्राम पंचायत चुनाव की हो रही मतगणना, 5 गांव के 27 प्रत्याशियों का होगा फैसला, करनैलगंज में मतगणना के व्यापक बंदोबस्त, प्रत्याशी को मुहैया कराई गई है सुरक्षा, एसडीएम,सीओ की निगरानी में मतगणना।
➡ललितपुर- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, धारदार हथियार से गला काटने का मामला, शादी समोराह में खाना खा रहा था युवक, हमले में जिंदगी और मौत से जूझ रहा युवक, पुलिस ने 3 आरोपियों पर लिखा मुकदमा, तीनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार, सदर कोतवाली क्षेत्र पुलिस लाइन का मामला।
➡कानपुर- ARTO विनय पांडेय को जान से मारने की धमकी, दबंग ट्रांसपोर्टर संजीव सिंह की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने मुकदमे की धाराओं में किया इजाफा, धमकी से डरे एआरटीओ ने DM से मांगी सुरक्षा, DM ने दबंग ट्रासपोर्टर का शस्त्र लाइसेंस रद्द किया।
➡संभल- ग्रामीण की हत्या में नया मोड़ आया, 2 दिन पूर्व सड़क किनारे मिला था शव, पीट-पीटकर की गई युवक की हत्या, खनन माफियाओं ने उतारा मौत के घाट, परिजनों ने 2 लोगों पर कराया केस दर्ज, बनियाठेर थाना क्षेत्र का मामला।
➡मेरठ- चाइल्ड पोर्नोग्राफी शेयर करने पर 80 खाते बंद, व्हाट्सएप,फेसबुक यूजर्स के खाते स्थाई तौर पर बंद, साइबर क्राइम सेल की कार्रवाई के बाद बंद हुए खाते, फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप के जरिए शेयर की थी वीडियो, बंद नंबरों पर नहीं चलेगा फेसबुक, व्हाट्सएप।
➡मेरठ- हवाई पट्टी का विस्तार शहर को पड़ेगा बेहद महंगा, विस्तारीकरण के लिए 163 हेक्टेयर जमीन चाहिए, 756 करोड़ की जमीन पर उड़ सकेंगे हवाई जहाज, विकास प्राधिकरण शासन को भेजी डीपीआर रिपोर्ट, विस्तारीकरण में जाएगी 3 गांव के रास्तों की जमीने।
➡गोरखपुर- रणजीत हत्याकांड में STF ने तीन को उठाया, पकड़े युवक में 2 प्रॉपर्टी डीलर,एक ठेकेदार, एक स्कूल संचालक की तलाश जारी, गोपनीय ठिकाने पर STF कर रही पूछताछ।
➡बिजनौर- सगे भाइयों में हुआ खूनी संघर्ष, जमीनी विवाद को लेकर हुआ विवाद, विवाद में लाठी डंडों से 3 हुए घायल, घायलों को कराया सीएचसी में भर्ती, चांदपुर के जमालुद्दीनपुर इलाके का मामला।
➡मेरठ - 25 करोड़ की पुरानी करेंसी बदलने का मामला, आरोपी बिल्डर संजीव मित्तल को हाईकोर्ट से स्टे, 17 फरवरी को होगी केस की अगली सुनवाई, 29 दिसंबर 2018 को बिल्डर के घर मिला था 25 करोड़ रूपया।
➡बांदा- एडीजी जोन प्रेम प्रकाश अचानक पहुंचे, लचर यातायात व्यवस्था देख भड़के एडीजी, सीओ और कोतवाल को लगाई फटकार, यातायात व्यवस्था पर एडीजी नाराज।
➡बरेली- निदा खान ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, जान से मारने का लगाया गंभीर आरोप, निदा ने एसीजेएम प्रथम को दिया प्राथना पत्र, पति शीरान रजा खां से चल रहा है मुकदमा।
➡अमेठी- अज्ञात कारणों से बैंक में लगी आग, आग देखकर बैंक मैनेजर को दी सूचना, सोलर पैनल और बैटरियों में हुआ ब्लास्ट, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक जामो में आग।
➡मेरठ- घर के बाहर से 10 साल की बच्ची अगवा, रास्ता पूछने के बहाने आया था अपहरणकर्ता, पुलिस को सूचना मिलने के बाद भी तलाश नहीं, थाना जानी के घोड़ली गांव में हुई वारदात।
➡मेरठ- इंस्पेक्टर लक्ष्मीसिंह की घूसखोरी मामला, एंटी करप्शन कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की, जेल में बंद लक्ष्मी सिंह ने लगाई थी गुहार, कैश कंपनी का लाखों डकार गई लक्ष्मीसिंह।
➡झांसी- दबंगों ने मामूली बात को लेकर जमकर पीटा, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में बाजार का मामला।
➡बिजनौर- अज्ञात युवक की नहर में मिली लाश, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थानां हल्दौर के बरुकी का मामला।
----------------------------------------------------------------------
http://www.khojjarihai.com
No comments