आर्य कन्या कॉलेज की भूमि हड़पने का प्रयास असफल, प्रबंधक पर कसा शिंकजा
आर्य कन्या कॉलेज की भूमि हड़पने का प्रयास असफल, प्रबंधक पर कसा शिंकजा
खोज जारी है. न्यूज: चैनल: की खबर का असर, लीज डीड समाप्त करने का आदेश . हरदोई। आर्य कन्या इंटर कॉलेज पिहानी चुंगी शाखा को बंद कर महर्षि दयानंद एंग्लोवैदिक इंटर कॉलेज की स्थापना करने वाले प्रबंधक राजीव रंजन मिश्रा के विरुद्ध आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश ने एक्शन लिया है। आर्य प्रतिनिधि सभा के उत्तर प्रदेश के प्रधान डॉ. धीरज सिंह आर्य द्वारा पत्रांक संख्या 2138 में जारी आदेश में आर्य समाज हरदोई के प्रधान राजीव रंजन मिश्र को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि उन्होंने 22 अगस्त 2019 को जो आर्य कन्या इंटर कॉलेज की भूमि पर मनमाने तरीके से दयानंद एंग्लोवैदिक इंटर कालेज के लिए 19 वर्ष 11 माह के लिए लीज डीड बनवाई है उसे तत्काल प्रभाव से निरस्त करा दें और इसकी सूचना आर्य प्रतिनिधि सभा के कार्यालय में प्रेषित करें। अन्यथा की स्थिति में सभा कोई भी बड़ा एक्शन ले सकती है। विदित हो कि खोज जारी है. हिन्दी दैनिक समाचार पत्र ने इस समाचार को प्रमुखता से प्रसारित किया था, जिक्र किया गया था कि "आर्य कन्या इंटर कॉलेज पिहानी चुंगी शाखा का अस्तित्व खतरे में प्रबंधक ने एक नए कॉलेज की कर दी स्थापना" हालांकि यह सब प्रबंधक राजीव रंजन मिश्र ने गुपचुप तरीके से किया और कमेटी के पदाधिकारियों तक को इसकी भनक नहीं लगी। जिस पर कमेटी के कुछ पदाधिकारियों ने इसका विरोध भी किया और मामले की शिकायत आर्य प्रतिनिधि सभा के अलावा कई उच्चाधिकारियों से की। इसके बाद कॉलेज प्रबंधक राजीव रंजन को आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा स्पष्ट रूप से पत्र भेजकर निर्देशित किया गया है कि वह लीज डीड समाप्त कर इसकी सूचना और नए कॉलेज के संबंध में प्रशासन द्वारा जारी अनुमति दस्तावेज सभा कार्यालय को तत्काल प्रेषित करें।
आर्य कन्या कॉलेज की भूमि हड़पने का प्रयास असफल, प्रबंधक पर कसा शिंकजा
Reviewed by www.khojjarihai.com
on
February 04, 2020
Rating: 5
No comments