Breaking News

फरुखाबाद: नवविवाहितों को मिला डीएम और विधायक का आशीर्वाद

नवविवाहितों को मिला डीएम और विधायक का आशीर्वाद
फर्रूखाबाद--ब्लाक राजेपुर कार्यालय में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 40 युवक व युवतियों का विवाह बडी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। विधायक सुशील शाक्य एवं जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने नवदंपतियों को आर्शीवाद एवं शुभकामनाये दी। डीएम ने कहा कि आप सभी अपने जीवन में सैदव खुश रहे। समाज में अच्छा कार्य कर जनपद व प्रदेश को आगे बढाने में सहयोग करे। डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि विवाह करने वाली कन्याओं के खाते में 15 दिन के अंदर 35 हजार की धनराशि पहुंच जानी चाहिए। इस दौरान वधू को 10 हजार रूपये कीमती घरेलू सामान देकर विदा किया गया। ब्लाक मोहम्मदाबाद के 19, राजेपुर के 9, नगर फर्रूखाबाद के 2, नवाबगंज ब्लाक के 3 एवं बढपुर ब्लाक के 9 कुल 42 जोडों ने विवाह के लिये पंजीकरण कराया था। इस दौरान सीडीओ डा0 राजेन्द्र पैसिया भी मौजूद रहे।

फरुखाबाद: ब्यूरो: सुनील कुमार शुक्ला/ खोज जारी है. न्यूज: चैनल:
=======================================
आज भी खुले घूम रहे एसडीएम के सामने गोलीबारी करने वाले दबँग
फर्रुखाबाद --दबंगो के हौसले किस कदर बुलंद है इसका उदाहरण तब देखने को मिला था जब चकबंदी प्रक्रिया के दौरान अचानक दबंग नें अपनी लाइसेंसी रिवाल्बर से फायर कर दिये थे । जिससे एसडीएम सदर अपनी कुर्सी से नीचे गिर गये थे । जिससे वह बाल-बाल बचे। लेकिन अभी तक पुलिस आरोपी को पकड़ नही सकी। बीते 22 जनवरी को थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम बंथल शाहपुर में चकबंदी प्रक्रिया के दौरान अचानक गाँव के ही प्रधान पति युसूफ खां नें अपनी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इसी दौरान विपक्षीयों ने पथराव भी किया था। जिसमे कई लोगों के चोटें भी आयी थी।पूरी घटना एसडीएम सदर अनिल कुमार की मौजूदगी में हुई थी वह बाल-बाल बचे थे । लेकिन पुलिस अभी तक उनमे से किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नही किया है। अपराधी खुले घूम रहे है।रिश्वत लेकर मामले को दबाने को लेकर क्षेत्र में अफवाह का माहौल गर्म है !

फरुखाबाद: ब्यूरो: सुनील कुमार शुक्ला/ खोज जारी है. न्यूज: चैनल:
=======================================
प्रधानी उपचुनाव में सीटों पर कब्जा बरकरार
फर्रुखाबाद --कमालगंज ब्लॉक की तीन ग्राम पंचायतो में पूर्व प्रधानों की असमय मृत्यु हो जाने के बाद हुए उपचुनाव में  गंगाइच, दुर्गुपुर , राठौरा मोहद्दीनपुर शामिल हैं गंगाईच से प्रधान के पुत्र युवा नफीस खां को निर्विरोध तो राठौरा प्रधान की पुत्रवधू अनुष्का कटियार को 51 मतों से वही दुर्गापुर प्रधान की पत्नी स्नेह लता  को जीत मिली है!
=======================================
फरुखाबाद: ब्यूरो: सुनील कुमार शुक्ला/ खोज जारी है. न्यूज: चैनल: की: खास- रिपोर्ट!

No comments