Breaking News

हरदोई: प्रदेश सरकार माता एवं बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति संकल्पित है

हरदोई: प्रदेश सरकार माता एवं बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति संकल्पित है,*

*टीकारण के महाअभियान में कोई बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहेगा:-पुलकित खरे*

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने ग्राम प्रधानों से कहा है कि आप अवगत है कि प्रदेश सरकार माता एवं बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति संकल्पित है और टीकाकरण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित कर मातृ एवं बाल शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। उन्होने कहा कि मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा देश के 90 प्रतिशत से अधिक बच्चों को पूर्ण प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है, और इस क्रम में सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 अभियान के अन्तर्गत टीकाकरण से सर्वाधिक छूटे हुए बच्चों वाले क्षेत्रों को चिनिहत किया गया है , जिसमें प्रदेश के 73 जनपद शामिल हैं।
उन्होने प्रधानों से कहा कि चार चरणों में मिशन इन्द्रधनुष 2.0 चलाया जा रहा है, जिसमें 02 दिसम्बर 2019, 06 जनवरी एवं 3 फरवरी 2020 तीन चरणों के उपरान्त अन्तिम चरण 02 मार्च 2020 को चलेगा और टीकाकरण कार्यक्रम प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक है, इसलिए ग्राम सभा स्तर पर आपकी व्यक्तिगत रूचि एवं उचित मार्ग दर्शन आवश्यक है। श्री खरे ने कहा कि इस टीकाकरण अभियान में आप लोगों से आपेक्षा है कि इस सुनहरे अवसर पर अपने नेतृत्व में समाज की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए अभियान को सफल बनाने हेतु प्रतिरोध करने वाले परविारों को पे्ररित करते हुए सहयोग प्रदान करें एवं अपने क्षेत्र में टीकाकरण सत्र स्थल का उद्घाटन करने का कष्ट करें। उन्होने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस अभियान में आप व्यक्तिगत रूचि लेगें एवं अपने कुशल नेतृत्व में इस टीकारण के महाअभियान में कोई बच्चा आपकी ग्राम सभा में टीकाकरण से वंचित नहीं रहेगा और हम प्रदेश में मा० प्रधानमंत्री जी की अपेक्षा के अनुरूप 90 प्रतिशत से अधिक बच्चों को पूर्ण प्रतिरक्षित करने में सफल होगें।
=======================================

हरदोई: *इच्छुक संस्था आवेदन तीन दिन के अन्दर उपलब्ध करायें:- प्रणव पाठक*

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, प्रणव कुमार पाठक ने अवगत कराया है कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित यूडीआईडी योजना के अन्तर्गत जनपद के समस्त दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड हेतु आवेदन आॅनलाइन अपलोड करने हेतु शासन द्वारा रू०- 3.61 प्रति यूडीआईडी कार्ड की दर निर्धारित की गयी है और उक्त कार्य किसी संस्था के माध्यम से कराया जाना है जिसके लिए उनसे उक्त दर पर कार्य करने हेतु आवेदन आमंत्रित हैं।
उन्होने कहा है कि इच्छुक संस्था अपना आवेदन तीन दिन के अन्दर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय विकास भवन में उपलब्ध करायें तथा अधिक जानकारी के लिए कार्यालय से संपर्क करें।
=======================================

हरदोई: *साण्डी पक्षी बिहार, घमोइया तालाब एवं बड़ेल तालाब में अन्तर्राष्ट्रीय वेटलैण्ड दिवस का आयोजन किया गया:- राकेश चन्द्रा*

वन विभाग की ओर से विगत 02 फरवरी 2020 को वेटलैण्ड दिवस के अवसर पर हरपालपुर रेंज में साण्डी पक्षी बिहार, हरदोई रेंज में घमोइया तालाब एवं सण्डीला रेंज में बड़ेल तालाब में अन्र्तराष्ट्रीय वेटलैण्ड दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यता 45 विभिन्न प्रजातियों के लगभग 13499 पक्षी विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने देखा। उन्होने बताया कि साण्डी पक्षी बिहार में गुलाब महाविद्यालय, देव दरवार आश्रम इंटर कालेज, श्री नरपत सिंह इंटर कालेज, रामलड़ैती इंटर कालेज, सरस्वती शिशु मंदिर साण्डी के छात्र-छात्राओं द्वारा कला, वाद-विवाद, रंगोली, कलस चित्रकारी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसी तरह हरदोई रेंज में चिल्ड्रेन एकेडमी फर्दापुर, सण्डीला रेंज में रामभरोसे इंटर कालेज, रूप शरण पब्लिक स्कूल गौसगंज, एसबी पब्लिक सकूल सण्डीला, प्राथमिक विद्यालय रिटवे बेहन्दर के छात्र-छात्राओं ने चित्र कला, आर्ट, घड़ा चित्रकारी, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम के अन्त में साण्डी पक्षी बिहार परिसर में वेटलैण्ड दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभागीय निदेशन वन राकेश चन्द्रा ने उपस्थित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं गणमान्य व्यक्तियों को वेटलैण्ड व पक्षियों के संरक्षण एवं सम्वर्धन के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी तथा कार्यक्रम का संचालन उप प्रभागीय वनाधिकारी बी०के० आनन्द द्वारा किया गया।

ब्यूरो: कुलदीप सिंह: खोज जारी है. न्यूज: चैनल: हरदोई: से: खास रिपोर्ट:

No comments