Breaking News

डॉ पालीवाल व डॉ मन्यु गुप्ता का हॉस्पिटल सील नहीं है। कृपया अफवाह न फैलाये!

सूचना- इटावा

डॉ पालीवाल व डॉ मन्यु गुप्ता का हॉस्पिटल सील नहीं है।
कृपया अफवाह न फैलाये!

जिला प्रशासन की ओर से पहले ही बताया जा चुका कि दोनों ही हॉस्पिटल सील नही किये गए है और न इन दोनों डॉक्टर्स द्वारा किसी भी प्रकार के मानक का उल्लंघन नही किया गया है। दोनों ही डॉक्टर्स ने जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए अपनी अपनी सहमति से संक्रमण से बचाव रखने व सैनिटाइजेशन के लिए कुछ समय के लिए ही अपने अस्पताल को बन्द किया है कृपया किसी प्रकार की अफवाह न फैलाये । ये डॉक्टर्स कोरोना से लड़ाई में जिला प्रशासन के सहयोगी ही है। उपजिलाधिकारी सदर सिंद्धार्थ ने बताया कि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध महामारी अधिनियम/आपदा प्रबंधन अधिनियम व IPC की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्टर- डॉ आशीष त्रिपाठी खोज जारी है. T V न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट!

No comments