Breaking News

निःशुल्क वितरण होने वाली यूनीफार्म के लिए कपड़े की खरीददारी हेतु खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से कार्यवाही प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें:- जिलाधिकारी

*निःशुल्क वितरण होने वाली यूनीफार्म के लिए कपड़े की खरीददारी हेतु खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से कार्यवाही प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें:- जिलाधिकारी*


*योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु अध्यापकों को तत्काल स्कूलों में उपस्थित होने के निर्देश दें:- पुलकित खरे*

*हरदोई,* 20 मई 2020ः बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा को निःशुल्क यूनीफार्म वितरण के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव को निर्देश दिये कि स्कूलों में निःशुल्क वितरण होने वाली यूनीफार्म के लिए कपड़े की खरीददारी हेतु खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से कार्यवाही प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने निर्देश दिये कि समस्त खण्ड शिक्षाधिकारी अपने विकास खण्डों में कपड़ा व्यवसाईयों के साथ बैठक कर ब्लाक के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या अनुसार यूनीफार्म का पकड़ा निर्धारित समय पर प्राप्त कर लें। उन्होने कहा कि जनपद के बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में 4,67,120 छात्र-छात्रायें अध्यनरत और प्रत्येक छात्र-छात्रा को दो युनीफार्म दी जायेगी और इस वर्ष एनआरएलएम के समूहों के माध्यम से लगभग 05 लाख 50 हजार यूनीफार्म सिलायें जायेगें और इसके लिए समस्त खण्ड शिक्षाधिकारी अपने विकास खण्ड के यूनीफार्म सिलाई हेतु नामित समूह को कपड़ा पहुंचायेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही स्कूलों के स्काउट गाइड के बच्चों को अलग से एक-एक स्काउट गाइड यूनीफार्म दी जायेगी। 
बैठक में जिलाधिकारी ने आॅपरेशन कायाकल्प, प्रेरण, पे्ररणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका, प्रेरणा ब्लाक योजना, मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों के डाटा सत्यापन की प्रगति, लर्निग आउटकम सैट-2 के परिणामों के डाटा अपलोड तथा यू-डायस प्लस 2019-20 के डाटा इण्ट्री कार्यो के प्रगति की व्यापक स्तर पर समीक्षा की। उन्होने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि इन योजनाओं को पूरा करने के लिए अध्यापकों को त्तकाल प्रभाव से स्कूलों में उपस्थित होने के निर्देश दें और खण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से समस्त योजनाओं में प्रगति लायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, प्रशिक्षु आईएएस लक्ष्मी एन, कोषाधिकारी कंचन भारती, डीसी एनआरएलएम, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे सहित सभी खण्ड शिक्षाधिकारी उपस्थित रहे।
========================================

गरीब, असहाय एवं मजबूर लोगों की मदद करना सभी का कर्तव्य :- जिलाधिकारी
कर्मचारियों एवं ग्राहकों की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी के लिए मास्क पहना अनिवार्य:- पुलकित खरे
उद्यमी क्वारंटाइन सेण्टर को गोद लेकर वहां ठहरने वाले प्रवासी श्रमिकों की मदद करें:-डी0एम0
02. कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद की औद्योगिक इकाईयों के स्वामी एवं चीनी मिल अधिकारियों के साथ आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सभी को एक खराब दौर से गुजरना पड़ रहा है जिसमें सबसे अधिक गांव के वो प्रवासी श्रमिक परेशान है जो अपने परिवार की रोजी-रोटी के लिए अन्य प्रदेशों में गये थें और अब कोरोना महामारी में रोजी-रोटी बन्द होने के कारण उन्हें वापस अपने जनपद आना पड़ रहा है और ऐसे गरीब, असहाय एवं मजबूर लोगों की मदद करना सभी का कर्तव्य है।
उन्होने कहा कि लाॅक डाउन 4.0 में औद्योगिक इकाई, व्यापार एवं दुकानें दिन निर्धारित करते हुए सोशल डिस्टेसिंग पालन करने के साथ खोेलने की अनुमति दी गयी है। उन्होने कहा कि सभी उद्यमी, व्यापारी, दुकानदार अपने को सुरक्षित रखते हुए अपने कर्मचारियों एवं ग्राहकों की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी के लिए मास्क पहना अनिवार्य करते हुए साबुन एवं सेनेटाइजर से हाथ होने की व्यवस्था रखें इसके साथ पूर्व निर्धारित दिनों के अनुसार दुकाने खोलने का समय प्रातः 07 बजे सायं 05 तक कर दिया गया हैं। श्री खरे ने कहा कि सरकार की मंशा है कि लाॅक डाउन के दौरान उद्यमी, व्यापारी एवं दुकानदारों की आर्थिक स्थिति बनी रहे तथा लोगों को परेशानी ने हो, इसलिए यह सुविधायें दी गयी है।
जिलाधिकारी ने सभी उद्यमियों, व्यापारियों से कहा कि जनपद की प्रत्येक तहसील में तीन-तीन तथा नगर में चार क्वाइंटाइन सेण्टर बनाये गये है जिनमें श्रमिक एक्पे्रस के माध्यम से भारी तादात में अन्य प्रदेशों से जनपद के गरीब प्रवासी श्रमिक अपने परिवार के साथ आ रहे है, जिन्हें जांच के बाद कवारंटाइन सेण्टर भेजा जा रहा है और विगत 10-15 दिनों में और अधिक संख्या में जनपद के प्रवासी श्रमिकों की आने की सम्भावना है, इसलिए ऐसे पीड़ित लोगों की मदद के लिए सभी उद्यमी अपने क्षेत्र के क्वारंटाइन सेण्टर को गोद लेकर वहां ठहरने वाले प्रवासी श्रमिकों को सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से सम्पर्क कर खाने-पीने सामग्री, फल, बिस्कुट, पानी एवं उनके बच्चों के लिए कपड़े आदि देकर मदद करें। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य एवं अन्य विभाग के कोरोना योद्वाओं की सुरक्षा के लिए पीपीई किट, मास्क, सेनेटाइजर आदि मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराकर अपना योगदान दें। उन्होने कहा कि ऐसी संकट की घड़ी में सभी एक साथ होकर जनपद के प्रवासी श्रमिकों के उत्थान के लिए अधिक से अधिक योगदान दें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, प्रशिक्षु आईएएस लक्ष्मी एन, उपायुक्त उद्योग केन्द्र, चीनी मिलों के जीएम एवं जनपद की औद्योगिक इकाईयों के स्वामी आदि उपस्थित रहें!!!

डीपी सिंह चौहान संपादक खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट!

No comments