Breaking News

हरदोई:- एक वर्ष पूर्व निकल गया पैसा फिर शौचालय बने अधूरे! हरदोई अहिरोरी।

हरदोई:- एक वर्ष पूर्व निकल गया पैसा फिर शौचालय बने अधूरे!
हरदोई अहिरोरी।


 हरदोई:- एक वर्ष पूर्व निकल गया पैसा फिर शौचालय बने अधूरे!
हरदोई अहिरोरी।


प्रदेश सरकार के साथ साथ हरदोई जिले के डीएम पुलकित खरे भले ही जिले को स्वच्छ व सुंदर बनाने व भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए दिन रात एक कर जिले के अधिकारियों पर कड़ी नजर रखें हुए इसके बावजू भी कुछ भ्रस्ट अधिकारी,कर्मचारी व जनप्रतिनिधि अपनी खाऊ कमाऊ आदत्त से बाज नही आ रहे है। जिले शौचालय घर घर न बने होने व अधूरे होने पर जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों निर्देश के साथ साथ जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए जाते है और जो अधिकारी शिथिलता बरतता है उस पर कार्यवाही भी की जा रही है,जिसके बावजूद भी कई ग्राम पंचायतों में शौचालय अधूरे पड़े है। आपको बताते चले कि भ्रष्टाचार से संलिप्त एक मामला जिले की अहिरोरी ब्लॉक में आया हैं। जहां स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण का पैसा एक पूर्व ही निकल गया फिर भी शौचालय अभी भी अधूरे बने पड़े जिससे साफ प्रतीत होता है कि यहां शौचालय निर्माण के रुपये में बन्दर बांट हुआ।
जानकारी के अनुसार विकास खण्ड अहिरोरी की ग्राम पंचायत थोक माधव निवासी मन्नी लाल,मनीष,राजपाल,गुड्डू,सीमा,रामरती,विजय कुमार,पूनम,सत्यपाल,सिरदार, मनोहरलाल, अवधेश,दिग्विजय आदि कई ग्रामीणों ने बताया कि उनका एक वर्ष पूर्व शौचालय आया था जिसके रुपये हमारे खाता पर आए जिसके बाद ग्राम प्रधान घनश्याम के द्वारा रुपये निकलवा कर हम लोगों से ले लिए गए और कहा गया कि हम तुम्हारा शौचालय बनवायेंगे जिसके बाद प्रधान द्वारा शौचालय की दीवारें व गड्ढा खुदवा दिया गया। जिसके बाद करीब एक वर्ष से शौचालय अधूरा पड़ा हुआ है,ग्राम प्रधान द्वारा कहा जाता है कि अभी दूसरी क़िस्त नही आई है आयेगी तब बनवा देंगे।

रिपोर्टर: सुभाष चन्द्र वर्मा खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट...
========================================

हरदोई:- ग्राम प्रधान ने किशोरी से किया दुष्कर्म, गांव की महिला ने किशोरी को घर बुलाया, महिला ने किशोरी को प्रधान को सौंपा, एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस, शाहाबाद थाना क्षेत्र के फिरोजपुर का मामला।

रिपोर्टर: सुभाष चन्द्र वर्मा खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट...
========================================

 हरदोई:- टड़ियावां: एक सप्ताह का लॉकडाउन सण्डीला, बेनीगंज व कछौना में लागू!

#हरदोई: सण्डीला एसडीएम में तहसील सभागार में व्यपारियो के साथ की बैठक, बैठक में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए 18 जुलाई से 26 जुलाई तक आवश्यक सेवाओ को छोड़कर मार्केट बन्द रखने का लिया गया फैसला। मंगलवार व शुक्रवार को दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी किराना की दुकानें। फल, सब्जी, दूध की प्रतिदिन दोपहर 1 बजे व रात 9 बजे तक खुलेंगे मेडिकल स्टोर। तहसील क्षेत्र के सण्डीला, कछौना, बेनीगंज क़स्बे में रहेगी बन्दी।

रिपोर्टर: सुभाष चन्द्र वर्मा खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट...

No comments