सीतापुर:- तथाकथित भाजपा नेता का गालीगलौज करते वीडियो वायरल।
सीतापुर:- तथाकथित भाजपा नेता का गालीगलौज करते वीडियो वायरल।
नोटिस तामील कराने पहुँचे दरोगा सिपाही से गाली गलौज,
आये दिन विवादों में घिरे रहते हैं भाजपा नेता डॉ महेश गुप्ता,
जिले के कई थानों में दर्ज है केस।
#सीतापुर: लाकडाउन के दौरान दर्ज मुकदमा की विवेचना करने गए दरोगा सिविल लाइन वेदप्रकाश यादव व सिपाही से डॉ रेनू महेश ने गली गलौज व अभद्रता की l बताया जा रहा है डाक्टर खुद को पत्रकार व भाजपा नेता बता कर दरोगा को दिखाया रौब l तथाकथित भाजपा नेता का गालीगलौज करते वीडियो सोशलमीडिया में वायरल होने पर मामले की लीपापोती करते हुए एसपी ने मामले का संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज करवाकर कठोर कार्यवाही करने की बात कही है l
आप को बता दे इससे पहले डॉ रेणु महेश पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है लेकिन डाक्टर के पावर और रासूक के चलते अभी तक पुलिस व प्रशासन डाक्टर पर कार्यवाही करने से बचता रहा है।
डीपी सिंह चौहान संपादक खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट...
No comments