Breaking News

हरदोई:- बावन: ग्राम समाज की भूमि पर दंवगो का कब्जा कायम बना डाली पक्की दुकानें--बावन।

हरदोई:- बावन: ग्राम समाज की भूमि पर  दंवगो का कब्जा कायम बना डाली पक्की दुकानें--बावन।


बावन: हरदोई: उत्तर प्रदेश:- की योगी सरकार सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने की बात करती है प्रशासन को सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण रोकने तथा कब्जा मुक्त करने का फरमान जारी किया जा चुका है।लेकिन लोनार थाना क्षेत्र के कस्बा बावन में स्थिति इसके उलट है।सरकारी फरमान को ताक पर रखकर ना सिर्फ सरकारी जमीन कब्जा कर ली गयी बल्कि अवैध तरीके से सरकारी निर्माण को ढहाकर अवैध कब्जा कर लिया गया।स्थानीय लोगों की शिकायत का समाचार प्रकाशित होने के दो सप्ताह बाद भी कोई कार्यवाही न होने से कस्बे वासियों में रोष व्याप्त हो गया है।

दरअसल बावन चौराहे पर कुछ समय पहले एक सार्वजनिक शौचालय बनाया गया था इस शौचालय को धीरे धीरे कुछ लोगों द्वारा गिरा दिया गया और फिर शौचालय के ऊपर कूड़ा करकट डाल कर उसके सामने पक्का चबूतरा बनाकर स्थाई दुकान बना दी गई।
इसके आलावा चौराहे पर ही बैंक आफ इंडिया के द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए एक विश्राम स्थल का निर्माण कराया गया था ।इस विश्राम स्थल पर अवैध कब्जा करके उसी के अंदर दुकान रख दी गई है ।हालत यह है कि अब चौराहे पर यात्रियों के बैठने के लिए ना कोई स्थान बचा है और न ही शौचालय की सुविधा है। वही सड़क के किनारे तक दुकानदारों ने फुटपाथ पर अवैध कब्जा कर रखा है जिससे जाम के साथ ही दुर्घटना की संभावना भी लगातार बनी रहती हैं । हालांकि शहरी क्षेत्र में इन दिनों फुटपाथ खाली कराए जा रहे है और अवैध कब्जे वालों पर जुर्माना भी किया जा रहा है लेकिन बावन और आसपास के क्षेत्र में अभी तक किसी जिम्मेदार ने ध्यान देने की जहमत नहीं उठाई।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी सदर ने कहा था कि अवैध कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त किया जाएगा।वहीं क्षेत्राधिकारी हरपालपुर राकेश वशिष्ट ने कहा था कि प्रशासन का निर्देश मिलते ही कब्जेदारो पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन इस आश्वाशन के दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी कब्जे और अतिक्रमण की स्थिति जस की तस बनी हुई है।

रिपोर्ट---शिवेंद्र शुक्ला एड. खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट...

No comments