Breaking News

आगरा

आगरा:- एसएन मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रहीं डॉक्‍टर की निर्मम हत्‍या...

आगरा:- सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज से एमडी कर रहीं लेेेेडी डॉक्‍टर की निर्मम हत्‍या की गई है। शव की शिनाख्‍त होने पर खबर फैली तो एसएन मेडिकल कॉलेज के साथी डॉक्‍टर्स हतप्रभ रह गए हैं। पुलिस ने उनके दिल्‍ली में रहने वाले परिवार को इत्तिला दे दी है। वहीं पुलिस टीमें घटना की तफ्तीश में लग गई हैं।एसएन मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रहींं डॉक्टर योगिता गौतम की सिर कुचलकर हत्या की गई है। थाना डौकी के बमरौली कटारा में बुधवार सुबह एक युवती का शव मिला था। सिर और पेट पर भारी वजनदार लकड़ी रखी मिली थी। थाना पुलिस दिनभर शिनाख्‍त की कोशिश करती रही। इधर डॉक्‍टर योगिता गौतम भी गायब थीं। वे एसएन मेडिकल कॉलेज के पास ही राजामंडी में राहुल गोयल के मकान में किराए पर रहती थीं। इसके आधार पर मृतक डॉक्‍टर की शिनाख्‍त देर शाम हो पाई। योगिता, शिवपुरी भाग दो, नजबगढ़ दिल्ली की रहने वाली थीं। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस के सामने यह बड़ा सवाल है कि एसएन मेडिकल और राजामंडी में बमुश्किल एक किलोमीटर की दूरी है, आखिर डॉक्‍टर योगिता फतेहाबाद रोड पर डौकी थाना क्षेत्र तक कैसे पहुंचीं। माना यह जा रहा है कि इस हत्‍याकांड में किसी परिचित का हाथ भी हो सकता है।

डीपी सिंह चौहान संपादक खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट...

No comments