हरदोई:- जिलाधिकारी ने जनता के लिए बनवाया पार्क लेकिन पार्क में रख गई दुकान नगर पालिका मौन...
हरदोई:- जिलाधिकारी ने जनता के लिए बनवाया पार्क लेकिन पार्क में रख गई दुकान नगर पालिका मौन...
नगर पालिका परिषद हरदोई में भ्रष्टाचार चरम पर है लेकिन आज तक किसी भी भ्रष्टाचार पर कोई ठोस कार्यवाही नही हो सकी है।
जब से पुलकित खरे हरदोई के जिलाधिकारी बने है तब से जिलाधिकारी महोदय हरदोई को सुंदर व स्वच्छ बनाने में लगे हुए है इस सुन्दरीकरण के क्रम में कई सराहनीय कार्य भी कराए।
इसी सुन्दरीकरण के क्रम में जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर नगर पालिका परिषद हरदोई ने सरकारी अस्पताल के बाहर सड़क के दोनों तरफ पार्क का निर्माण कराया गया था हालांकि पार्क बनवाने में जम कर भ्रष्टाचार हुआ जिसकी खबर भी प्रकाशित की गई थी लेकिन कार्यवाही नही हो सकी...
अब इस पार्क के अंदर दुकान रख दी गई है जब इस संबंध में अधिशासी अधिकारी से बात की गई तो पहले तो उन्होंने बताया कि प्रकरणः उनके संज्ञान में नही है फिर बोले कि कोई *कार्तिकेय तिवारी नाम के ब्यक्ति की दुकान है* और किसी ने जरूर रखवाई होगी जब उनसे नगर पालिका परिषद हरदोई ने परमिशन दी है या नही का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की पटरी पर दुकान रखने वाले किसकी परमिशन लेते है...
अधिशासी अधिकारी का इस प्रकार का गैर जिम्मेदाराना बयान दर्शाता है कि जनता के पैसे से बने पार्क के अंदर रखी गई दुकान पर नगर पालिका परिषद बिल्कुल भी गंभीर नही है।और नाम तक जानने के बाद कि किसकी दुकान रखी है फिर भी कोई कार्यवाही न करना बहुत से सवाल खड़े करती है...
डीपी सिंह चौहान संपादक खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट...
नगर पालिका परिषद हरदोई में भ्रष्टाचार चरम पर है लेकिन आज तक किसी भी भ्रष्टाचार पर कोई ठोस कार्यवाही नही हो सकी है।
जब से पुलकित खरे हरदोई के जिलाधिकारी बने है तब से जिलाधिकारी महोदय हरदोई को सुंदर व स्वच्छ बनाने में लगे हुए है इस सुन्दरीकरण के क्रम में कई सराहनीय कार्य भी कराए।
इसी सुन्दरीकरण के क्रम में जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर नगर पालिका परिषद हरदोई ने सरकारी अस्पताल के बाहर सड़क के दोनों तरफ पार्क का निर्माण कराया गया था हालांकि पार्क बनवाने में जम कर भ्रष्टाचार हुआ जिसकी खबर भी प्रकाशित की गई थी लेकिन कार्यवाही नही हो सकी...
अब इस पार्क के अंदर दुकान रख दी गई है जब इस संबंध में अधिशासी अधिकारी से बात की गई तो पहले तो उन्होंने बताया कि प्रकरणः उनके संज्ञान में नही है फिर बोले कि कोई *कार्तिकेय तिवारी नाम के ब्यक्ति की दुकान है* और किसी ने जरूर रखवाई होगी जब उनसे नगर पालिका परिषद हरदोई ने परमिशन दी है या नही का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की पटरी पर दुकान रखने वाले किसकी परमिशन लेते है...
अधिशासी अधिकारी का इस प्रकार का गैर जिम्मेदाराना बयान दर्शाता है कि जनता के पैसे से बने पार्क के अंदर रखी गई दुकान पर नगर पालिका परिषद बिल्कुल भी गंभीर नही है।और नाम तक जानने के बाद कि किसकी दुकान रखी है फिर भी कोई कार्यवाही न करना बहुत से सवाल खड़े करती है...
डीपी सिंह चौहान संपादक खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट...
No comments