अलीगढ़:- आधुनिक युग में देश का सर्वांगीण विकास राजीव गांधी की दूरदर्शी सोच का नतीजा-बिजेंद्र सिंह...
अलीगढ़:- आधुनिक युग में देश का सर्वांगीण विकास राजीव गांधी की दूरदर्शी सोच का नतीजा-बिजेंद्र सिंह...
*अलीगढ़* ।देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तमाम तरह के आयोजन किए लेकिन इससे अलग हटकर पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह ने इस अवसर पर राजीव जी को श्रद्धांजलि देने के साथ साथ उन्हें युवाओं का प्रेरणाश्रोत बताते हुए आधुनिक भारत का निर्माता बताया।कांग्रेस के पूर्व सांसद ने कहा कि जिस वक़्त राजीव गांधी ने अपनी माँ की हत्या के बाद देश की बागडोर सम्हाली थी उस वक़्त उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि वह आतंकवाद के आगे घुटने नहीं टेकेंगे,जबकि यही वो कारण है कि देश विरोधी ताकतों ने अल्प आयु में उनकी हत्या कर डाली।मगर बावजूद इसके इक्कीसवीं सदी के आधुनिक भारत के निर्माण में उनका सबसे बड़ा योगदान था।पूर्व सांसद ने कहा कि वह देश में मोबाइल औऱ कम्प्यूटर क्रांति के जनक थे और भारत को हृदय रोग की सर्जरी से जुड़ी सुविधा का सौभाग्य भी उनके समय में प्राप्त हुआ।पूर्व सांसद के अनुसार युवाओं को 18वर्ष की आयु में वोट देने का अधिकार हो या फिर हो देश में पंचायती राज लाने की प्रक्रिया जबकि इन सभी महत्वपूर्ण उपलब्धियों का श्रेय भी उनके नेता राजीव गांधी को ही जाता है साथ ही राम मंदिर का ताला भी राजीव गांधी की सरकार में खुलवाया गया था।अंत में पूर्व सांसद ने कहा कि देश का सर्वांगीण विकास उनकी ही दूरदर्शी सोच का नतीजा है।जबकि ऐसे आदर्श व्यक्तित्व के महान जीवन चरित्र से आज युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है...
डीपी सिंह चौहान संपादक खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट...
No comments