Breaking News

हरदोई:- कुछ क्षेत्रों में गन्ने का लाल सड़न रोग का बढ़ रहा प्रकोप : जिला गन्ना अधिकारी... --कृषक भाई बरते सावधानी, फसल की करते रहे देखभाल

हरदोई:- कुछ क्षेत्रों में गन्ने का लाल सड़न रोग का बढ़ रहा प्रकोप : जिला गन्ना अधिकारी...


--कृषक भाई बरते सावधानी, फसल की करते रहे देखभाल...

शाहजहांपुर: जिला गन्ना अधिकारी ने गन्ने की फसल का खेतों में जाकर भ्रमण किया। उन्होंने बताया कि लोनी चीनी मिल क्षेत्र में कुछ खेतो में गन्ने का लाल सड़न रोग का प्रकोप देखा गया। आज जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम ने लोनी चीनी मिल के वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक गौरव रस्तोगी, जोनल इंचार्ज अनिल सिंह चौहान, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रोज़ा डॉ. सुनील कनौजिया के साथ ग्राम सिसौआ, कुआँ डाडा एवं गौरिया आदि गांवों में गन्ना फसल भ्रमण किया। किसानो को लाल सड़न लोग के लक्षण एवं इससे बचाव की जानकारी दी।  उन्होंने किसानों को बताया कि जिन खेतो मे बीमारी लगी है उनमे रोग ग्रसित पौधों को उखाड़ कर नस्ट कर दे। उस जगह पर ब्लीचिंग पाउडर डाल दे। एवं को 0238 के स्थान पर को 0118, को एल.के 94184 को यस  08272 वा अन्य प्रजापतियों की बुवाई करे, बीज को बाबिस्टीन के 0.2% के घोल मे उपचारित कर बोये, फसल चक्र अपनाये तथा 2.50 किलोग्राम ट्राईकोडर्मा को 75 किलोग्राम गोबर की सडी हुई खाद मे मिलाकर खेत में बुवाई से पहले प्रयोग करे। खेतो पर किसानअमर सिंह, नियायत उल्ला खां, इरफान, जमील, हरभजन सिंह, श्रीराम वा अन्य लोग उपस्थित रहे...

रिपोर्टर: शाहजहांपुर: संजय सिंह खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट...

No comments