Breaking News

अलीगढ़:- प्राइमरी से लेकर शोध तक की पढ़ाई- में मील का पत्थर साबित- होगी नई राष्ट्रीय शिक्षा- नीति डॉ.राजीव अग्रवाल...

अलीगढ़:- प्राइमरी से लेकर शोध तक की पढ़ाई- में मील का पत्थर साबित- होगी नई राष्ट्रीय शिक्षा- नीति डॉ.राजीव अग्रवाल...

अलीगढ़: महानगर के बेला मार्ग विष्णुपुरी स्थित जीवन हॉस्पिटल पर एक विचार गोष्ठी का भव्य आयोजन रविवार को सम्पन्न हुआ।ये गोष्ठी विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद के बैनर तले आयोजित की गई जिसमें बृज प्रान्त की इकाई के पदाधिकारियों का योगदान काफी सराहनीय रहा।आपको बता दें कि विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद के बैनर तले आयोजित की गई विचार गोष्ठी में नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विषय पर प्रबुद्ध लोगों ने चर्चा की साथ ही यहां शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी विसंगतियों पर भी प्रकाश डाला गया।इस दौरान विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए डॉ. राजीव अग्रवाल ने कहा कि जब तक हम अपने महापुरुषों का इतिहास नहीं जानेंगे तब तक किताबी ज्ञान अधूरा है।डॉ.राजीव अग्रवाल ने कहा कि यद्यपि हमारे इतिहास को खुर्द बुर्द किया गया लेकिन इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं कि हमारा ज्ञान विज्ञान सदियों से बेजोड़ रहा है और नालन्दा जैसे विश्वविद्यालय इसके उदाहरण देते हैं।उन्होंने कहा कि हमारे इतिहास को जड़ से समाप्त करने का प्रयास किया गया है औऱ देश में जैसी सरकार रही उसने शिक्षा की नीतियों को स्वयं की मनमर्जी से ढाला है साथ यहां एक शिक्षा नीति कायम न होने के कारण हमारा तरक्की का ग्राफ पिछड़ गया।लेकिन ये देश का सौभाग्य है जो मौजूदा सरकार ने शिक्षा की नीति में महत्वपूर्ण बदलाव किए।जबकि वर्तमान में अगर इसका क्रियान्वयन करने वालों की नीति व नीयत ठीक रही औऱ वे इसके सच्चे वाहक बन पाए तो निसंदेह आने वाले वक़्त में नासिर्फ परम्परा,इतिहास अथवा भाषाओं को पुनर्जीवित किया जाएगा बल्कि प्राइमरी से लेकर शोध तक की शिक्षा में किए जा रहे परिवर्तन भी निकट भविष्य में शुभ संकेत सबित होंगे।इस दौरान यहां श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ.बी.पी.पाण्डेय ने भी शिक्षा के स्तर अथवा नीतियों पर विस्तृत जानकारी दी।जबकि संस्था के अध्यक्ष डॉ.जयन्त शर्मा ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया और मौजूदा नवीन राष्ट्रीय नीति में भरपूर सहयोग देने का आहवान किया।खास बात ये है कि इस गोष्ठी में उन कोरोना योद्धाओं का भी सम्मान किया गया जिन लोगों का संक्रमण काल के वक्त भी समाज सेवा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान रहा,ऐसे समाज सेवकों में यहां पर डॉ.डी.
के.वर्मा,डॉ.एस.के.गौड़,डॉ.सुमित,डॉ.भरत,डॉ.अभिषेक,डॉ.विभव वार्ष्णेय,साहिल गुप्ता,अशोक चौधरी,डॉ.आलोक कुलश्रेष्ठ,
ज्ञानेंद्र मिश्रा,गौरव शर्मा,राज सक्सेना समेत अनेक लोगों को सम्मानित किया गया।
विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद के कुशल तत्वावधान में आयोजित की गई इस विचार गोष्ठी में यहां प्रभात शर्मा,पवन प्रयास,अमित नवमान,श्वेता दिवाकर,रविकांत चावला,संजय पण्डित,मुकेश राजपूत,मधु आँधीवाल,अजय वार्ष्णेयव नगर प्रचारक धर्मेंद्र समेत अलीगढ़ महानगर अथवा बृज प्रान्त के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे...

No comments