हरदोई:- फर्जी शिक्षक पर मेहरबान बीईओ, बीएसए ने जताई नाराजगी...
हरदोई:- फर्जी शिक्षक पर मेहरबान बीईओ, बीएसए ने जताई नाराजगी...
हरदोई। हरियावां ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय गोपामऊ में तैनात शिक्षक सदाकत अली पर फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों पर नौकरी हासिल करने का आरोप है। वर्ष 2015 में मामले की पोल खुली तो कई शिकायतें हुईं पर करीब 05 वर्ष से विभागीय अधिकारी जांच पूरी नही कर सके। या यूं कहें कि फर्जी शिक्षक को बचाने की कवायद है।
इस मामले में बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) हरियावां की कार्यशैली को संदिग्ध मानते हुए उन्हें कड़ी चेतावनी जारी की है। पत्र में बीएसए ने कहा है कि बीईओ बिना तथ्यों की जांच किये अपूर्ण जांच आख्या उपलब्ध कराई है, जबकि शिकायतकर्ता के बयान भी नही लिए गए, इससे इनकी संलिप्तता व सत्यनिष्ठा संदिग्ध प्रतीत होती है।
बीएसए ने पत्र के माध्यम से अंतिम चेतावनी जारी करते हुए बीईओ हरियावां को निर्देशित किया है कि उक्त प्रकरण की गहनता से विस्तृत जांच करते हुए जांच आख्या तथ्यात्मक एवं समुचित साक्ष्यों के साथ संस्तुति/असंस्तुति सहित अति सीघ्र उपलब्ध कराएं। अन्यथा की स्थिति में समस्त उत्तरदायित्व खंड शिक्षा अधिकारी का निर्धारित करते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा। प्रकरण अति गम्भीर प्रकृति का है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता क्षम्य नही होगी...
डीपी सिंह चौहान*संपादक* खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र- की खास रिपोर्ट...
No comments