हरदोई:- मल्लावां- में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, आईजी ने पुलिस टीम को 25 हजार का दिया ईनाम...
हरदोई:- मल्लावां- में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, आईजी ने पुलिस टीम को 25 हजार का दिया ईनाम...
हरदोई:- धारदार हथियार से हुई हत्या का मल्लावां पुलिस ने किया खुलासा, पंकज नाम के युवक की धारदार हथियार से की गई थी हत्या, पंकज के साथी अमित ने की थी बांका मारकर हत्या, अमित करता था एक लड़की से प्रेम, उसी लड़की से उसका साथी मोहित भी बात करने का प्रयास कर रहा था, जोकि अमित को नागवार गुजरा, अमित ने मोहित को बात ना करने के लिए समझाया, बात ना मानने पर अमित ने अपने मन में बैठा लिया कि इसका बदला जरुर लेंगे, अमित ने हत्या की नियत से अपने पडोसी से बांका उधार लिया, किसी तरीके से मोहित को बुलाया और उस पर बांके से कई प्रहार कर उसकी हत्या कर दी, मौके से मोहित का लैपटॉप,मोबाइल और कुछ नगदी उठा लिया, जिसके बाद घटना की सूचना मल्लावां पुलिस को हुई, मल्लावां पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा लिख कार्यवाही शुरु की, पुलिस ने आरोपी अमित को कड़ी मेहनत के बाद गिरफ्तार किया, आरोपी से मृतक का लैपटॉप,मोबाइल और 80 हजार रूपये सहित आलाकत्ल भी पुलिस ने बरामद किया, आईजी लक्ष्मी सिंह ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का ईनाम दिया, एसपी ने बताया कि खुलासा करने वाली टीम को प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया जा रहा है...
हरदोई: से- रिपोर्टर: सुभाष चन्द्र खोज जारी है. 24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments