हरदोई:- अधिवक्ता परिवार सहित प्रयागराज में पानी की टंकी पर चढ़ा, आत्महत्या की चेतावनी.
अधिवक्ता परिवार सहित प्रयागराज में पानी की टंकी पर चढ़ा, आत्महत्या की चेतावनी.
हरदोई:- जिले के सुरसा थाना क्षेत्र के छोली सिंधुआ मऊ के रहने वाले अधिवक्ता विजय प्रताप सिंह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बेली में स्थित पानी के टंकी पर चढ़ गए हैं। आरोप है कि गांव के दबंग किस्म के लोग काफी परेशान कर रहे हैं। भाई का अपहरण कर लिया है और खेत पर जबरन कब्जा कर लिए हैं।पुलिस इस मामले में मदद नहीं कर रही है। मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। मांग पूरी होने पर ही टंकी से उतरने की चेतावनी दी है। इसके चलते टंकी के नीचे भारी भीड़ जमा हो गई है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उन्हें मनाने में लगे हुए हैं। परिवार का कहना है कि उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वह आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाएंगे।आरोप है कि दबंगों के डर से वह गांव छोड़कर प्रवासी के तौर पर जीवन यापन कर रहे हैं। हरदोई के पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारियों को कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. विजय प्रताप सिंह एडवोकेट के भाई विवेक सिंह का अपहरण का मुकदमा दर्ज है, जिसमें आज तक पुलिस ने कुछ नहीं किया। दबंगों ने उसकी पैतृक जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। इन मामलों की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए.
रिपोर्टर:- अतेंद्र सिंह चौहान* खोज जारी है. ,24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट.
No comments