Breaking News

हरदोई:- मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जानलेवा हमला.

हरदोई:- मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जानलेवा हमला.

हरदोई: मानवधिकार सुरक्षा फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद शानू खान के ऊपर जनलेवा हमला किया गया है। उन्होंने बताया कि बीते कल वह अपने परिवार के साथ ग्राम सखेङा थाना सांडी जा रहे थे तभी सखेङा के ही आजम पुत्र हाशिम दारू पीकर अपनी गाङी मेरी गाङी की तरफ सीधी कर दी, जब इसका विरोध किया गया तब आजम पुत्र हाशिम ने गाली गलौज किया व लोहे की राड से हमला कर दिया व जान से मारने की धमकी दी.
घटना से सांडी थानाध्यक्ष व डायल112 को अवगत कराया गया लेकिन पुलिस सहायता नही मिली। किसी तरह जान बचाकर सांडी थाने आये। थानाध्यक्ष द्वारा यह कहकर टाल दिया गया बैठो अभी देख रहे है।
जिसके बाद पीड़ित ने एसपी को पत्र लिखकर घटनाक्रम से अवगत कराने की बात कही है.
रिपोर्टर: सुभाष चन्द्र* खोज जारी है. 24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट.

No comments