Breaking News

हरदोई में बालू माफिया के ट्रैक्टर ट्राली मे भरी बालू से 9 वर्ष के छात्र की मौके पर दर्दनाक मौत...अधिकारियों के संरक्षण में बालू खनन का फल फूल रहा गोरखधंधा...


हरदोई  में बालू माफिया के ट्रैक्टर ट्राली मे भरी बालू  से 9 वर्ष के छात्र की मौके पर दर्दनाक मौत...

अधिकारियों के संरक्षण में बालू खनन का फल फूल रहा गोरखधंधा...

हरदोई/मझिला
जनपद हरदोई के तहसील शाहाबाद के अंतर्गत मझिला थाना क्षेत्र  के ग्राम सहादत नगर निवासी प्रिंस उम्र लगभग 9 वर्ष पिता का नाम बबलू जो कक्षा 5 का छात्र है आज वह अपने गांव में खेल रहा था जहां सड़क पर काल बनकर दौड़ रही खनन माफिया गिरीश चंद गुप्ता उर्फ भालू निवासी ग्राम चठिया थाना मझिला की बालू भरी ट्रैक्टर ट्राली up 30 x 43 30  स्वराज्य 855 है वह भी दिन में सहादत नगर गाँव  से जा रही थी जिससे ट्रैक्टर ट्राली से दबकर प्रिंस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई मौत की खबर जैसे ही घर में गई घर में कोहराम मच गया और मौके पर ही गांव वालों ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया जिसे गांव वालों ने पुलिस को सूचना देने के बाद मैं बालू भरी ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस को सौंप दिया और मझिला पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल हरदोई के लिए भेज दिया आज इस लापरवाही की वजह से छात्र की मौत हो गई आखिर इसका जिम्मेदार कौन एक तरफ सरकार की शक्ति के बावजूद शाहाबाद तहसील में खनन का कार्य बड़ी तेजी के साथ फल फूल रहा है जिसकी पत्रकारों ने कई बार अपने अपने चैनलों से व अखबारों के माध्यम से खबर चलाई गई लेकिन इन बालू माफियाओं के खिलाफ कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई अगर जिम्मेदारों ने पूर्व में कार्रवाई की होती तो आज प्रिंस इस दुनिया में और अपने मां बाप के पास होता लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से आज प्रिंस इस दुनिया से चला गया घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है बालू की खुदाई रात में होती है और यहां मझिला थाना क्षेत्र में तो दिन में भी बालू का खनन कार्य होता है और अगर नहीं होता है तो यह बालू दिन में कहां से आई और  यह ट्रैक्टर केवल नहर से बालू लाने का कार्य करता है या बात जग जाहिर है चाहे किसी से भी क्षेत्र में पता कर लिया जाए कि बालू का कार्य कौन करता है सब बता देंगे छोटा हो या बड़ा चठिया निवासी गिरीश चंद गुप्ता उर्फ भालू है जो बालू का कार्य करते हैं...
डीपी सिंह चौहान संपादक खोज जारी है न्यूज चैनल हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

1 comment:

  1. प्रणाम संपादक महोदय @ खोज जारी है


    हरदोई में बालू खनन वाले इतने बेखौफ हो गए हैं कि एक बालक को कुचल दिया। पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है अगर यह ना हो तो आम लोग को इंसाफ ना मिले। ऐसे कम ही चैनल होते हैं जो Proactive होकर जागरूक करते हैं। आप सजग व निडर रूप से इस सच को सामने ला रहे हैं इससे प्रशासन पर भी कार्रवाई करने का दवाब बनता हैऔर जवाबदेही भी तय की जाती है। पत्रकारिता की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगता है।

    बहरहाल अगर आप ऐसा लिखें "हरदोई में अधिकारियों के संरक्षण में चल रहा बालू खनन का अवैध धंधा" उचित वाक्य है।"गोरख-धंधा" शब्द अनुचित है।

    भगवान शिव महायोगी स्वरूप में भगवान "गुरू गोरखनाथ" होते हैं।भगवान गुरू "गोरख" जैसे पवित्र कल्याणकारी नाम को किसी घटिया धंधे से जोड़ने से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है और शिव तो सदैव कल्याणकारी हैं।

    " गोरख-धंधा" शब्द अनुचित है और एक निम्न श्रेणी की उपहासात्मक अपमानजनक गरिमाहीन अभद्र संज्ञा है जो प्रयोग में नहीं होनी चाहिए कृप्या इस पहलू का भी संज्ञान लें 🙏

    कुछ शब्द हैं जो आप प्रचुरता से प्रयोग कर सकते हैं जैसे अवैध धंधा /अनैतिक धंधा /गडबडझाला /घोटाला गडबडघोटाला /ठगधंधा /जालसाजी /फर्जीवाड़ा /धांधली इत्यादि|

    सुझाव है अगर आप इसके स्थान पर किसी बेहतर शब्द का प्रयोग कर रिपोर्टिंग टीम को इस पहलू की ओर भविष्य में भी सचेत कर प्रयोग से बचें तो आपके दर्शक भी भावनात्मक रूप से जुडाव महसूस करेंगे आपकी ज्वलंत पत्रकारिता उम्दा ही प्रतीत होगी।

    अलख निरंजन!!


    ReplyDelete