हरदोई:- में किसान आंदोलन को समर्थन देने सड़कों पर उतरे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की जमकर आज पिटाई की गई...
हरदोई:- में किसान आंदोलन को समर्थन देने सड़कों पर उतरे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की जमकर आज पिटाई की गई यही नहीं *समाजवादी पार्टी की पूर्व महिला सांसद और पूर्व विधायक उषा वर्मा और राजेश्वरी देवी* को भी नहीं बख्शा गया उनके साथ भी जमकर अभद्रता हुई यहां तक की धक्का-मुक्की में *पूर्व महिला विधायक राजेश्वरी देवी की धोती तक खुल गई...
सुभाषपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी और कांग्रेस के नेताओं को भी गिरफ्तार किया गया है...
डीपी सिंह चौहान *संपादक* खोज जारी है. 24×7 न्यूज चैनल हिन्दी दैनिक समाचार पत्र...
No comments