#@हरदोई:- भारतीय रोटी बैंक के 5 वर्ष पूर्ण, स्थापना दिवस उत्सव मनाया गया@#
#@हरदोई:- भारतीय रोटी बैंक के 5 वर्ष पूर्ण, स्थापना दिवस उत्सव मनाया गया@#
#@हरदोई:- भारतीय रोटी बैंक के 5 वर्ष पूर्ण, स्थापना दिवस उत्सव मनाया गया@#
#@हरदोई-* हरदोई जनपद में लगातार सामाजिक कार्य कर रही सामाजिक संस्था रोटी बैंक को आज 5 वर्ष पूर्ण हो गए 5 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में में भारतीय रोटी बैंक द्वारा स्थापना दिवस उत्सव सदस्यों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर संस्था द्वारा समाज मे बेहतर कार्य कर रही विभिन्न सामाजिक संगठनों को सम्मानित किया गया एवं संस्था के उन सदस्यों का भी सम्मान किया गया जिन्होंने कोरोनाकाल में वास्तविक जरूरत मन्दो की मदद की थी...
इस मौके पर 3d गुरुकुल के बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसके माध्यम से बच्चों के द्वारा समाज मे भारतीय रोटी बैंक के कार्यों पर प्रकाश डालने का प्रयास किया गया...
#@मुख्य अतिथि@#
•#@श्रीमती रजनी तिवारी जी (विधायक शाहाबाद)
•#@श्री सुख सागर मिश्रा मधुर जी (अध्यक्ष,न०पा०प०) हरदोई@#
*विशिष्ट अतिथि*
• श्री समीर सिंह जी (बावन ब्लाक प्रमुख)
• श्रीमती डॉ० चित्रा मिश्रा जी
• डॉ० ए०के० शाक्य जी (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, हरदोई)
*नुक्कड़ नाटक प्रतिभागी*
• कलुआ के पिता - रामजी
• कलुआ की माँ- हिमांशी पांडेय
• कलुआ- कल्पना भारती
• भिखारी - सपना गुप्ता
• नाटक में बने रोटी बैंक के सदस्य
• वंदना गुप्ता
• खुशी मिश्रा
• पीयूष
• अमरपाल
• सेठ- अभिषेक
#@भारतीय रोटी बैंक से जुड़े नवनियुक्त सदस्य@#
#@अंशुल ओमर, मधुरेश तिवारी, कपिल तिवारी, आलोक मिश्रा, राहुल अवस्थी, अभिषेक शर्मा, अभय शाह, अमित अस्थाना, आयुषी अस्थाना, अमित श्रीवास्तव, रोहित शर्मा, संदीप यादव सहित कई लोगों ने सदस्यता ग्रहण की@#.
#@कोरोनाकाल मे संस्था के सदस्यों को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किए गए सदस्यों में@#...
#@कर्ण सिंह राणा, रीना जायसवाल, विनय सिंह, ओम टण्डन, अरुणेश पाठक, सरोज चौरसिया@#...
*इस मौके पर रहे मौजूद*
#@रीना गुप्ता, बॉबी गुप्ता, संगीता गुप्ता, कल्पना गुप्ता, शशि वर्मा, मंजू गुप्ता, रती टण्डन, नीना सिंह, रेनू गुप्ता, पल्लवी पांडेय, कंचन मिश्रा, आलोक गुप्ता, आनंद गुप्ता, नृपेंद्र सिंह, नावेद अख्तर, अचल शुक्ला, रेशु गुप्ता, जुबैर खान, शिजैन अली, चमन ठाकुर, अक्ष मिश्रा, रोहित शर्मा, आशीष अवस्थी, दिव्यांशु तिवारी आदि मौजूद रहे@#
...
#@मंच का संचालन इंजी० अजय विक्रम सिंह जी ने किया@#...
डीपी सिंह चौहान संपादक खोज जारी है न्यूज चैनल हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments