#@खड़े ट्रक में जा घुसी कार, बीटेक के छात्र की मौत@#
#@खड़े ट्रक में जा घुसी कार, बीटेक के छात्र की मौत@#
खोज जारी है./संवाददाता
बेहटागोकुल.( हरदोई) :-शाहजहांपुर मार्ग पर बेहटागोकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी. कार सवार बीटेक के छात्र की मौत हो गई.कार चला रहा उसका साथी घायल हो गया...
शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नबीपुरवा निवासी गोपाल 18 लखनऊ में एक प्रतिष्ठित महाविद्यालय में बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र था. रविवार सुबह वह शहर कोतवाली क्षेत्र के हरीपुरवा निवासी दोस्त अनूप उर्फ राघव 19 के साथ कार से फोटो शूट कराने के लिए निकला था...
(हरदोई):- शाहजहांपुर मार्ग पर बेहटागोकुल के निकट सड़क किनारे खड़े ट्रक में कार पीछे से घुस गई. गोपाल की मौत हो गई जबकि अनूप चुटेहिल हो गया. उसे सीएचसी टोडरपुर भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.गोपाल आठ भाई-बहनों में सबसे छोटा था...
फोटो शूट का था शौक कार में भी मिला कैमरा
गोपाल पढ़ाई लिखाई में होनहार था. उसे फोटो शूट करने और शूट कराने का शौक था.साथ ही वह अलग अलग वीडियो बनाकर यू ट्यूब पर भी अपलोड करता था. रविवार को भी वह फोटो शूट करने के लिए जा रहा था. रास्ते में ही हादसा हो गया पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त कजार से महंगा कैमरा भी मिला है...
सवायजपुर:- तहसील- संवाददाता अतेंद्र सिंह चौहान के साथ रिपोर्टर उपनेश कुमार सिंह.खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments